Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Navratra 2019: इन चीजों के बिना नवरात्र में देवी मां की पूजा अधूरी, देखें पूरी सामग्री लिस्ट

Navratra 2019: इन चीजों के बिना नवरात्र में देवी मां की पूजा अधूरी, देखें पूरी सामग्री लिस्ट

Navratri 2019: माता के दरबार को सजाने के साथ-साथ कलश स्थापना, पूजन में बहुत सारी चीजों की जरुरत होती है। अगर आप नहीं चाहते है कि इन चीजों को भूलें तो पढ़ लें  पूरी लिस्ट। जिससे मां की पूजन करते समय किसी चीज की कमी न हो।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 03, 2019 11:34 IST
Navratri 2019
Navratri 2019

Navratri 2019: 6 अप्रैल से नवरात्र शुरु होने वाले है। जिसकी तैयारी मंदिरों के साथ-साथ व्रत रखने वाले लोगों के घरों में भी शुरु हो गई है। जिससे मां की पूजा करते समय किसी भी चीज की कमी न हो। लेकिन कई बार होता है कि पूजन करते समय कुछ ऐसी रह जाती है। जिसके कारण बाद में आपको पछतावा होता है कि वो चीज होती तो देवी मां अवश्य प्रसन्न हो जाती।

माता के दरबार को सजाने के साथ-साथ कलश स्थापना, पूजन में बहुत सारी चीजों की जरुरत होती है। अगर आप नहीं चाहते है कि इन चीजों को भूलें तो पढ़ लें  पूरी लिस्ट। जिससे मां की पूजन करते समय किसी चीज की कमी न हो।

कलश स्थापना के लिए सामान

मिट्टी का कलश और ढकन के लिए ढक्कन, जौ, साफ मिट्टी, रक्षा सूत्र, लौंग इलाइची, रोली और कपूर, आम के पत्ते, पान के पत्ते, साबुत सुपारी, अक्षत, नारियल, फूल, फल, ढक्कन में भरने के लिए चावल या फिर गेंहू।

मां के श्रृंगार का सामान
माता के श्रृंगार का सामान बेहद जरूरी है। इसमें आप लाल चुनरी के साथ लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, मेहंदी, आलता और बिंदी, शीशा, कंघी भी शामिल करें।

पूजा के प्रसाद
फूलदाना, मिठाई, मेवा, फल, इलायची, मखाना, लौंग, मिस्री होनी चाहिए।

अखंड ज्योति के लिए सामग्री
नौ दिन अखंड ज्योति अगर आप जला रहे तो आप शुद्ध घी, बड़ा दीपक (पीतल), बाती और थोड़े चावल।

हवन के लिए
हवन कुंड, रोजाना लौंग के 9 जोड़े, कपूर, सुपारी, गुग्गुल, लोबान, घी, पांच मेवा, चावल, आम की लकड़ी आदि।

कन्या पूजन के लिए
कन्याओं के लिए वस्त्र, प्लेट, उपहार, अनाज आदि।

Navratri 2019: नवरात्र के दिनों में न करें ये काम, हो सकती है मां दुर्गा अप्रसन्न

Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से शुरू हो रहे है चैत्र नवरात्र, साथ ही जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

एक क्लिक में देखें अप्रैल माह के चैत्र नवरात्र, पूर्णिमा, गुड़ी पड़वा, एकादशी सहित हर तीज-त्योहार की पूरी जानकारी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement