कुंभ राशि
इन राशि वालों अपने जीवन की खुशियां बरकरार रखने के लिये और अपने जीवन से निगेटिविटी को दूर रखने के लिये इस नये संवत्सर में आपको भगवान शंकर की उपासना करनी चाहिए, शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए और भगवान शंकर के 'ऊँ शं शंकराय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए।
मीन राशि
इन राशि वालों आपको अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिये और अपने करियर को एक बेहतर दिशा देने के लिये इस नये संवत्सर में देवी बगलामुखी की उपासना करनी चाहिए और बगलामुखी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए- 'ऊं ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिहवां कीलय बुद्धि विनाशय ह्रीं ऊं फट्ट स्वाहा''
सबसे जरूरी बात यह है कि नवरात्र के दौरान आप अगर इन मंत्रों का 'अयुत जपात् सिद्धिः' यानी दस हजार बार भी जाप करेंगे, तो आपके सारे काम आसानी से बनेंगे। लेकिन यहां एक बात पर गौर करने की जरूरत है कि बाकी सभी देवी-देवताओं को मंत्र का जाप तो आप दस हजार बार कर सकते हैं, परन्तु गायत्री का अनुष्ठान चौबीस हजार मंत्र से ही करना चाहिए।