22 मार्च, 2018: नवरात्र के पांचवे दिन भगवान कार्तिकेय की माता स्कंदमाता की पूजा की जायेगी।
23 मार्च, 2018: चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा जायेगी।
24 मार्च, 2018: नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र में अष्टमी के दिन की जाने वाली मां महागौरी की पूजा भी इसी दिन की जायेगी। चूंकि कुछ लोग इस दिन कन्या पूजन भी करते हैं इसलिये यह तिथि काफी महत्वपूर्ण है।
25 मार्च, 2018: नौवें दिन भगवती के देवी सिद्धिदात्री स्वरूप का पूजन किया जाता है। सिद्धिदात्री की पूजा से नवरात्र में नवदुर्गा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण हो जायेगा। चैत्र नवरात्रि में इस दिन रामनवमी मनाई जाती है जिसमें भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
26 मार्च, 2018: नवरात्र के व्रत का पारण दशमी तिथि को किया जाता है। इस दिन कलश की वेदी पर लगाये गये सतनज की कटाई भी की जाती है।