Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Raksha Bandhan 2017: राशिनुसार इस रंग की भाई को बांधे राखी, मिलेगा दुर्भाग्य से मुक्ति

Raksha Bandhan 2017: राशिनुसार इस रंग की भाई को बांधे राखी, मिलेगा दुर्भाग्य से मुक्ति

रक्षाबंधन में राखी बांधने का संयोग क्या होना चाहिए और किस राशि के भाईयों को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए जिससे कि आपके भाई को लम्बी उम्र और जीवन में हर तरह की सुख-शांति मिलेगी। साथ ही यह भी जानें कि बहन किस रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधे।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 05, 2017 13:25 IST
rakshabnadhan
rakshabnadhan

धर्म डेस्क: भाई-बहन का खास त्यौहार रक्षाबंधन भारत देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन सोमवार, 7 अगस्त को है। (Raksha bandhan 2017: रक्षाबंधन पर नहीं है कोई अशुभ भाद्रा, इस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी)

अगर आप इस रिश्ते को और खास बनाना चाहते हैं तो आज हम अपनी खबर में आपको बताएंगे कि किस तरह इस त्योहार को आप और भी खास बना सकते है। मसलन रक्षाबंधन में राखी बांधने का संयोग क्या होना चाहिए और किस राशि के भाईयों को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए जिससे कि आपके भाई को लम्बी उम्र और जीवन में हर तरह की सुख-शांति मिलेगी। साथ ही यह भी जानें कि बहन किस रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधे।

मेष राशि

भाईयों को अपनी बहनों से गुलाबी रंग की राखी बंधवानी चाहिए और इस राशि वाली बहनों को गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए और अपने भाई के हाथों उसकी मनपसन्द खाने की 6 चीज़ों का दान करवाएं। (भूलकर भी इस राशि के जातक न देखे ग्रहण, पडे़गा बुरा असर)

वृष राशि
भाईयों को अपनी बहनों से लाल रंग की राखी बंधवानी चाहिए और इस राशि वाली बहनों को लाल रंग के कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए और अपने भाई के हाथों किसी गरीब को 2 जोड़ी कपड़ों का दान करवाएं।

मिथुन राशि
भाईयों को अपनी बहनों से सिल्वर रंग की राखी बंधवानी चाहिए और इस राशि वाली बहनों को सिल्वर रंग के ही कपड़े पहनकर राखी बांधनी चाहिए और अपने भाई के हाथों उसकी मनपसन्द अलग-अलग 9 चीज़ों का दान करवाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement