हिंदू धर्म में भगवान शिव का अवतार हनुमान जी को माना जाता है। वैसे तो इसे रामभक्त हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। वहीं हर मंगलवार को हनुमान की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। भाद्रमाह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल मनाया जाता है। इस बार 10 दिसबंर को पड़ रहा है। इस दिन हनुमंत की पूजा विधि-विधान से कर उन्हें आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं।
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे एकलौते भगवान है जो आज भी इस प्रथ्वी में किसी न किसी रुप में विराजमान है। बुढ़वा मंगल का त्योहार खाकर उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।
वामन जयंती: मंगलवार को इस विधि से करें श्रीहरि की पूजा, साथ ही जानें व्रत कथा
इस दिन आप बजरंगबली के नामों और मंत्रों का जाप कर हर समस्या से निजात पा सकते है।
अगर आपके किसी भी काम में रुकावट आ रही है तो इस दिन हनुमान मंदिर जाकर गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं। इसके साथ ही प्रसाद को मंदिर में बांट दें। इसके बाद इस मंत्र का जाप करें-
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात
10 सितंबर राशिफल: मंगलवार की आधी रात को बुध कन्या राशि पर, जानें दैनिक राशिफल
इसके अलावा आप इन हनुमान मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं।
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।