नई दिल्ली: भाई दूज को भौ बीज, भाई टीका, भाई पोंता के लिए नाम से भी इस त्योहार को मनाते हैं। यह दिवाली के दो दिन बाद मनाई जाती है यानि इस बार भाई दूज 9 नवंबर को मनाई जाएगी। भाई दूज के दिन बहन भाई को माथे पर टीका लगाती हैं और उसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है। सिर्फ इतना ही नहीं भाई दूज के दिन बहन नए कपड़े पहनती है, घर में तरह-तरह के पकवान बनते है और भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं। इस त्योहार में भाई भी बहन को गिफ्ट देता है और उनकी अच्छी जिंदगी के लिए कामना करता है। इस त्योहार को गुजरात, मराठी और कोनकणी भाषा में भै-बीज के नाम से लोग जानते हैं। भाई पोंता के नाम से इसे बंगाल में जाना जाता है और नेपाल में इसे भाई टीका के नाम से जाना जाता है।
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें ।
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!
हैपी भैया दूज।
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
भाई-दूज की खूब शुभकामनाएं ।
लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार,
सूरज की किरणों, खुशियों की हो बहार,
चांद की चांदनी ,अपनों का हो प्यार
मुबारक हो आपको भाई-दूज का त्योहार।