Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Bhai Dooj 2017: लंबी उम्र की कामना करते हुए बहन इस विधि से भाई को लगाएं तिलक

Bhai Dooj 2017: लंबी उम्र की कामना करते हुए बहन इस विधि से भाई को लगाएं तिलक

कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज होती है। इस दिन बहने अपने भाई को अपने घर बुलाकर या उनके घर जाकर उन्हें तिलक करके खाना खिलाती हैं। इस बार यह त्योहार 21 अक्टूबर, शनिवार को है। जानिए शुभ मुहूर्त, तिलक लगाने की विधि और कथा के बारें में....

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 20, 2017 6:53 IST

bhai dooj

bhai dooj

ऐसे करें भाई दूज में पूजा
भाई दूज पर्व पर बहने प्रात: स्नान कर अपने इष्ट देव का पूजन करें। इसके बाद भाई को एक स्थान में बैठा दें।  चावल के आटे से चौक तैयार करें। इस चौक पर भाई को बैठाए फिर उनके हाथों की पूजा करें। इसके लिए भाई की हथेली पर आप चावल का घोल लगाएं। इसके बाद इसमें सिन्दूर लगाकर कद्दु के फूल, पान, सुपारी, मुद्रा आदि हाथों पर रख कर धीरे धीरे हाथों पर पानी छोडते हुए मंत्र बोलें।

किसी-किसी जगह पर इस दिन बहनें अपने भईयों की आरती भी उतारती है और फिर हथेली में कलावा बांधती है। भाई का मुंह मीठा करने के लिए भाईयों को माखन-मिश्री खिलाना चाहिए। शाम के समय बहने यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर दीये का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके रखना चाहिए।

ये है महत्व
भाई दूज त्योहार जिसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार विवाह के बाद कन्या का अपने घर, मायके में कभी- कभार ही आना होता है। मायके की ओर से भी परिवार के सदस्य कभी- कभार ही उससे मिलने जा पाते है। ऐसे में भाई अपनी बहन एक प्रति उदासीन न हों, उससे सदा स्नेह बना रहें, बहन के सुख:दुख का पता चलता रहें। भाई अपनी बहनों की उपेक्षा न करें, और दोनों के सम्बन्ध मधुर बने रहें। इन्ही भावनाओं के साथ भाई दूज जैसे त्योहार मनाया जाता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement