Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. भाई दूज 1 नवंबर को: भाई की लंबी उम्र के लिए बहनें ऐसे पूजा कर करें तिलक

भाई दूज 1 नवंबर को: भाई की लंबी उम्र के लिए बहनें ऐसे पूजा कर करें तिलक

भाई दूज पर बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनके लम्बे और सुखी जीवन की प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार प्रदान करते हैं। भाई दूज को भाऊ बीज और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। जानिए पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और कथा के बारें में..

India TV Lifestyle Desk
Updated : October 30, 2016 6:57 IST

bhai dooj

bhai dooj

ऐसे करें भाई दूज में पूजा
भाई दूज पर्व पर बहनें प्रात: स्नान कर, अपने इष्ट देव का पूजन करती है और भाई के आने पर उसे उपयुक्त स्थान देते हुए। चावल के आटे से चौक तैयार करें। इस चौक पर भाई को बैठाए फिर उनके हाथों की पूजा करें। इसके लिए भाई की हथेली पर आप चावल का घोल लगाएं। इसके बाद इसमें सिन्दूर लगाकर कद्दु के फूल, पान, सुपारी, मुद्रा आदि हाथों पर रख कर धीरे धीरे हाथों पर पानी छोडते हुए मंत्र बोलें।

किसी-किसी जगह पर इस दिन बहनें अपने भईयों की आरती भी उतारती है और फिर हथेली में कलावा बांधती है। भाई का मुंह मीठा करने के लिए भाईयों को माखन - मिश्री खिलाना चाहिए। शाम के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर दीये का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके रखना चाहिए।

भाईदूज का महत्व
भाई दूज त्योहार जिसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय परम्परा के अनुसार विवाह के बाद कन्या का अपने घर, मायके में कभी- कभार ही आना होता है। मायके की ओर से भी परिवार के सदस्य कभी- कभार ही उससे मिलने जा पाते है। ऐसे में भाई अपनी बहन एक प्रति उदासीन न हों, उससे सदा स्नेह बना रहें, बहन के सुख:दुख का पता चलता रहें। भाई अपनी बहनों की उपेक्षा न करें, और दोनों के सम्बन्ध मधुर बने रहें। इन्ही भावनाओं के साथ भाई दूज जैसे त्योहार मनाया जाता है।

अगली स्लाइड में पढ़े भाई दूज की पौराणिक कथा के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement