धर्म डेस्क: आज आषाढ़ पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रात 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा । साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 3 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। दरअसल जिस दिन चन्द्रमा कुंभ, मीन, कर्क या सिंह राशि में होता है, उस दिन पृथ्वी लोक की भद्रा होती है और आज के दिन चन्द्रमा मीन राशि में है। वैसे तो पृथ्वी लोक की भद्रा में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य भी हैं, जिन्हें आज के दिन भद्रा और साथ ही सप्तमी तिथि में आयुष्मान योग के दौरान करने से वो सिद्ध हो जायेंगे। इस योग में किया गया काम जीवन भर सुख देगा। आज सप्तमी तिथि और सोमवार के दिन पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र और भद्रा के संयोग में किये जाने वाले राशिवार उपायों के बारें में आचार्य इंदु प्रकाश से जानें।
मेष राशि
अगर मकान या किसी अन्य जमीन को लेकर आपका किसी से वाद-विवाद चल रहा है, वह आपकी कोई बात नहीं सुन रहा है तो इस सिलसिले में आगे की बात करने के लिये और अपना पक्ष मजबूत करने के लिये आज के दिन आपको नीले या काले रंग के आसन पर बैठकर या फिर नीले या काले रंग के कपड़े पहनकर इस मंत्र का जाप करना चाहिए- 'ऊँ शं यो देवि रमिष्ट्य आपो भवन्तु पीतये, शं योरभि स्तवन्तु नः।'ये अथर्ववेद दुर्गति निवारण का मंत्र है। चातनगण विधान की तरह ये भी बहुत प्रभावशाली है। अतः आज के दिन इस विशेष मंत्र का जाप करने से आपको मकान या किसी जमीन से संबंधित वाद-विवाद में जीत हासिल होगी।
ये भी पढ़ें- 24 जून राशिफल: मिथुन- कर्क राशि आज धन के लेन-देन से बचें, साथ ही जानिए दूसरे राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन
वृष राशि
अगर आप कोई मुकदमा दायर करना चाहते हैं या अपनी कोई बात किसी के सामने रखना चाहते हैं तो आज का दिन बड़ा ही प्रशस्त है। इन सब कामों के लिये आज के दिन का मुहूर्त भी अच्छा है। आपको बता दूं कि आज शाम 07 बजकर 08 मिनट तक अच्छा मुहूर्त रहेगा। अपने काम में पक्की सफलता सुनिश्चित करने के लिये आपको शनि के मंत्र का जाप करना चाहिए- 'ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः।' आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी।
ये भी पढ़ें- आज बुध कर रहा है कर्क राशि में प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आ सकता है भारी संकट, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में