धर्म डेस्क: आज के समय के युवा शुभ और अशुभ जैसी चीजें नहीं मनाते है। लेकिन हमारे शास्त्रों के अनुसार हमारे जीवन में हर एक चीज का महत्व है। जो कि हमारे लाइफ में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव डालती है, लेकिन इस बारें में हम ध्यान नहीं देते है।
शास्त्रों की मानें तो इसके द्वारा मानी गई बात हमें सफलताओं की सीढ़ियों तक पहुंचा सकता है और आपकी एक गलती आपको नीचे गिरा देता है। ऐसे ही कुछ काम होते है जो कि दिन, तिथि, नक्षत्र के हिसाब से नहीं करना चाहिए। ऐसे ही आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए की 11 दिसंबर को किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
11 दिसम्बर को पौष कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है। आज के दिन नीम की पत्तियां चबाना, उसका फल या दांतुन मुंह में डालना, यहां तक कि नीम के फेशवॉश का इस्तेमाल करना भी निषिद्ध है। आज के दिन नीम या उससे बनी किसी भी चीज का यूज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य को पशु-पक्षियों की योनि में जन्म लेना पड़ता है।
जिनकी मेष राशि है उनके लिए अच्छा दिन है आपकी शारीरिक तथा मानसिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में 11 तारीख तक सकारात्मक तथा उसके बाद मध्यम परिणाम प्राप्त होंगे। भाग्येश तथा व्ययेश गुरू सातवीं तुला राशि के स्वाति नक्षत्र में भ्रमण कर रहा है इससे भाग्यवृद्धि संबंधी अवसर मिलेंगे। कामकाज में वृद्धि होगी। विस्तार की योजनाएं साकार कर सकते हैं। अभी तक बनाई गई योजना को अमल में ला सकते हैं। नए अवसरों की आशा रख सकते हैं।
शारीरिक स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। आर्थिक लाभ होगा। मैत्री संबंधों में अनुकूलता रहेगी। धनेश तथा सप्तमेश शुक्र आठवीं वृश्चिक राशि में 10 तारीख तक अनुराधा तथा उसके बाद 11 तारीख से ज्येष्ठा नक्षत्र में भ्रमण कर रहा है यह पारगमन पारिवारिक संबंधों, आर्थिक विषयों, निजी जीवन, दांपत्य जीवन, सार्वजनिक जीवन तथा व्यापारिक संबंधों में अनुकूलता पैदा करेगा। साथ ही पीले कपड़े का दान करें।