Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. माघ मास आज से शुरु, करें ये उपाय खुल जाएंगी आपकी किस्मत

माघ मास आज से शुरु, करें ये उपाय खुल जाएंगी आपकी किस्मत

धर्मग्रंथों के अनुसार यह मास स्नान, व्रत, तप, कल्पवास के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस पूरा मास श्री कृष्ण की पूजा की जाएं तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण होने के साथ-साथ आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 02, 2018 17:56 IST
magh mass
magh mass

धर्म डेस्क: हिंदू धर्म में माघ मास का बहुत ही अधिक महत्व है। इस बार माघ 2 जनवरी, मंगलवार से शुरु हो रहा है, जो कि 31 जनवरी, बुधवार तक रहेगा।

धर्मग्रंथों के अनुसार यह मास स्नान, व्रत, तप, कल्पवास के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस पूरा मास श्री कृष्ण की पूजा की जाएं तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण होने के साथ-साथ आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।  

ऐसे करें पूजा

माघ मास में रोजाना सुबह तारों की छांव में नित्य कार्यों से निवृत होकर पूजन से पूर्व तिल, जल, फूल, कुश अंजली में भरकर संकल्प करें-

ऊं तत्सत् अद्य माघे मासि अमुकपक्षे अमुक-तिथिमारभ्य मकरस्त रविं यावत् अमुकगोत्र (स्वयं का गोत्र बोलें) अमुकशर्मा (स्वयं का उपनाम बोलें) वैकुण्ठनिवासपूर्वक श्रीविष्णुप्रीत्यर्थं प्रात: स्नानं करिष्ये।

फिर प्रार्थना करें-
दु:खदारिद्रयनाशाय श्रीविष्णोस्तोषणाय: च।
प्रात:स्नानं करोम्यद्य माघे पापविनाशनम्।
मकरस्थे रवौ माघे गोविन्दाच्युत माधव।
स्नानेनानेन मे देव यथोक्तपलदो भव।।
दिवाकर जगन्नाथ प्रभाकर नमोस्तु ते।
परिपूर्णं कुरुष्वेदं माघस्नानं महाव्रतम्।
माघमासमिमं पुण्यं स्नानम्यहं देव माधव।
तीर्थस्यास्य जले नित्यं प्रसीद भगवन् हरे।।

करें ये काम

  • रोजाना हरि नाम और कीर्तन करें।
  • सत्संग, प्रवचन, माघ महात्म्य तथा पुराण कथाएं सुनें।
  • सूर्योदय से पहले स्नान करें।
  • स्नान के पानी में गंगा जल मिला लें।
  • स्नान के बाद सूर्य को गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्ध्य दें।
  • गर्म वस्तुओं का दान अपनी सामर्थ्य के अनुसार करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement