- जिससे आपके घर धन से भरा रहेगा। साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि जब यह पत्ता सुख जाए तो इसे नदी में प्रवाहित कर दे। और उसी प्रकार दूसरा पत्ता रख लें।
- हनुमान जी को चोला बहुत अधिक पसंद है। इसीलिए मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढाएं। इसके लिए विधि-विधान के साथ पूजा करें। सबसे पहले आप लाल रंग की धोती पहनें। इसके बाद चमेली के तेल का दीपक हनुमान जी के सामने रख कर चमेली के तेल के साथ चोला चढ़ाएं। इसके बाद लाल रंग के फूल चढाएं या फिर कोई भी सुगंधित फूल चढाएं। आप गुलाब का फूल भी अर्पित कर सकते है। ऐसा करने से भगवान जल्द प्रसन्न होगे। फिर केवड़े का इत्र थोड़ा उनकी मूर्ति में छिड़के। इसके बाद एक साबुत पान का पत्ता लेकर उसमें थोड़ा सा गुड़ और चना रखकर उन्हें भोग लगाएं। इसके बाद इस मंत्र का जाप तुलसी माला से कम से कम पांच बार करें।
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
इसके बाद भगवान के चरण स्पर्श कर आपने जो गुलाब का माला भगवान पर चढ़ाया है उससे एक फूल निकालकर एक लाल कपड़े में लपेटकर अपीन तिजोरी में रखें। इससे आपके घर धन की कमी नही होगी।
- अगर आप भगवान राम और हनुमान दोनों को प्रसन्न करना चाहते है तो मंगलवार को शाम के समय किसी ऐसे मंदिर जाएं जहां भगवान श्रीराम व हनुमानजी दोनों की ही प्रतिमा हो। वहां जाकर श्रीराम और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने शुद्ध घी के दीपक जलाएं। इसके बाद श्रीराम की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा तथा हनुमान प्रतिमा के सामने बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में