नई दिल्ली: भगवान शिव या भोले । जिसे भोले यानी कि कोमल हदय वाले। जिसके सामने बडे से बडे राक्षस भी नहीं टिकता है। और जब यह किसी से प्रसन्न होते है तो उसे कभी
भगवान शिव को कभी तुलसी न चढ़ाए। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी माना गया है। जिसके कारण इन्हे विष्णुजी तथा उनके अवतारों के अलावा और किसी देवता में अर्पित नहीं किया जा सकता है।
शिव की पूजा में बिल्वपत्र का विशेष महत्व है। साथ ही इस बात काध्यान रहे कि कभी भी कटे-फटे बिल्वपत्र भगवान को न चढाए। इसका फल आपको उल्टा मिलेगा। इसीलिए जब भी भगवान को बिल्व पत्र चढाए तो धोकर और देखकर चढाए। जिससे कि उनकी कृपा आ पर हमेशा बनी रहे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्शन