- अमावस्या के दिन किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग में जल, दूध और काले तिल चढ़ाए।
- इस दिन को पितरों का दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन इन्हे प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन होता है। इसलिए इस दिन इन्हें धूप देना चाहिए। इसके लिए गाय के गोबर से बने उपलो पर शुद्ध घी और गुड की धूप दे। या फिर घर पर ही अपने हाथों से शुद्ध खाना बनाएं और इसे पितरों को धूप देँ। इसके बाद हाथों में थोड़ा सा पानी लेकर अंगूठें के माध्यम से इसे धरती में छोड़े दे। ऐसा करने से पितर जल्द प्रसन्न होते है और आपके ऊपर अपनी कृपा बनाएं रखते है।