Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आज खास नक्षत्र के साथ बन रहे है शुभ योग, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर मुराद पूरी

आज खास नक्षत्र के साथ बन रहे है शुभ योग, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर मुराद पूरी

आज के दिन बुधवार ,अश्लेषा नक्षत्र और रवि योग के संयोग मे आप कौन सा खास उपाय करके लाभ उठा सकते है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 05, 2019 6:17 IST
Puja path
Puja path

धर्म डेस्क: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शुक्रवार का दिन है । आज के दिन रात 12 बजकर 18 मिनट तक अश्लेषा नक्षत्र चलेगा । अश्लेषा नक्षत्र का स्वामी बुध है । इस नक्षत्र में जन्में व्यक्ति एक अच्छे लेखक होते हैं । अभिनय के क्षेत्र में सफल अभिनेता बन सकते हैं । नौकरी की बजाय व्यवसाय में अधिक सफल हो सकते हैं। साथ ही 12 बजकर 18 मिनट तक ही रवि योग रहेगा और इस योग के दौरान कोई भी काम करने से वह जरूर सफल होता है ।

आज के दिन बुधवार ,अश्लेषा नक्षत्र और रवि योग के संयोग मे आप कौन सा खास उपाय करके लाभ उठा सकते है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ।

मेष राशि

मेष राशि वालों मनचाहा जीवनसाथी पाना है तो आज के दिन एक ढक्कन लगा मिट्टी का घड़ा किसी मन्दिर में दान कर दें । अगर मां दुर्गा का मन्दिर हो तो और भी श्रेष्ठ है । आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

ये भी पढ़ें- राशिफल 5 जुलाई: मेष राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, इन राशियों का ऐसा रहेगा हाल

वृष राशि
अगर आप अपनी वर्तमान स्थिति को लेकर खुश नहीं हैं और जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं, लेकिन आपको कुछ सूझ नहीं रहा है, तो आज के दिन सबसे पहले अपने पिता या पिता के पिता, यानी दादाजी का आशीर्वाद लेकर भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मिथुन राशि
अगर आपकी सेहत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है और खराब सेहत के कारण आपका मन काम करने में नहीं लग रहा है, तो आज के दिन थोड़े-से उबाले आलूओं में थोड़ी-सी हल्दी मिला कर गाय को खिलायें । आज के दिन ऐसा करने से आपकी सेहत में जल्दी ही सुधार होगा । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

ये भी पढ़ें- Swami Vivekananda की ये खास बातें याद कर लें, आत्मविश्वास से लबरेज होगी जिंदगी

कर्क राशि
अगर आप दोस्तों के साथ रिश्तों को और भी मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद सबसे पहले भगवान विष्णु के आगे चन्दन की खुशबू वाली धूपबत्ती जलाएं । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

सिंह राशि
अगर आज आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो केसर का तिलक लगाकर जायें । केसर उपलब्ध न हो तो हल्दी का तिलक लगायें ।........ आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता जरूर मिलेगी । वैसे तो आज की ग्रह- नक्षत्र स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कन्या राशि
अगर आप अपने बिजनेस की बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो भगवान विष्णु को चन्दन का तिलक लगाएं । आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस में अपने आप बढ़ोतरी होने लगेगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

तुला राशि
आमदनी में बढ़ोतरी और सांसारिक सुख पाने के लिए आज देवी के मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाएं । जो डेंटिस्ट हैं या राजनीती से जुड़े है उनको इस दौरान सन्तान सुख प्राप्त होगा । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

वृश्चिक राशि
धन लाभ और अपने खर्चों पर कंट्रोल करने के लिए घर की महिला एक नीला फूल लेकर अपने हाथों से घर से दूर किसी विरानी जगह में दबा दें । इससे आपकी सभी परेशानियां जल्द ही दूर होंगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

धनु राशि
आप वाहन सुख पाने के लिए और शुक्र के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये- शुक्रवार के दिन मन्दिर में दही का दान करें । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मकर राशि
जीवन साथी का सुख पाने के लिए आज सूखा नारियल मन्दिर में दान करें । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मकर राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कुंभ राशि
संतान से सुख पाने के लिये लिए आज घर के बाहर जमीन में थोड़ा- सा शहद दबाएं । इससे शुभ फल सुनिश्चित होंगे । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मीन राशि
बेकार के लड़ाई-झगड़ों में पड़ने से बचने के लिए आज मन्दिर में ज्वार दान करें। साथ ही ईष्ट देव से प्रार्थना करें तो आपके शत्रु कमजोर पड़ेंगे । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement