आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया पंचमी तिथि और मंगलवार का दिन है। पंचमी तिथि आज दोपहर 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगी । उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी । साथ ही आज पूरा दिन पार कर देर रात 1 बजकर 33 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। आर्द्रा को छठा नक्षत्र माना जाता है और इसका अर्थ है- नमी। आंख में आने वाले आंसुओं को इस नमी के साथ जोड़कर देखा जाता है। आर्द्रा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह भी आंसू की बूंद को ही माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव के रुद्र रूप को आर्द्रा नक्षत्र का अधिपति देवता माना जाता है।
वहीं आर्द्रा नक्षत्र की राशि मिथुन है और इसके स्वामी बुध हैं, जबकि आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु हैं। अगर इसके पेड़ की बात करें तो आर्द्रा नक्षत्र का पेड़ शीशम है। अतः आज के दिन आर्द्रा नक्षत्र मे जन्में लोगों को शीशम के पेड़ को नमस्कार करना चाहिये और उसे किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचानि चाहिये । इसके अलावा आज रात 10 बजकर 55 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। जैसा कि नाम से ही विदित होता है कि इस योग में कोई शुभ कार्य करना चाहिए। मान्यता अनुसार इस योग में नई नौकरी ज्वाइन करने या घर में कोई धार्मिक कार्य का आयोजन करने के लिए उत्तम माना गया है । इस योग में किए गए कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है और कार्य शुभफलदायक होता है । साथ ही इस योग में ईश्वर का नाम लेने या सत्कर्म करने के लिए भी यह योग अति लाभदायक माना गया है ।
आज आर्द्रा नक्षत्र और सुकर्मा योग में आचार्य इंदु प्रकाश से जानें किये जाने वाले ख़ास उपायों की जिसको कर के आपकी आर्थिक समस्या समाप्त होगी। अच्छी नौकरी मिलेगी और सफलता प्राप्त होगी। साथ ही भौतिक सुखों में वृद्धि होगी और धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी । लेकिन यहां एक महत्वपूर्ण बात बता दूं कि- आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार जिस राशि के लिए जो उपाय बताये जायेंगे उस राशि वालों के लिए वह उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी ये उपाय करके लाभ उठा सकते है |
राशिफल 28 अप्रैल: कन्या राशि के जातकों को मिलेगा अचानक धनलाभ, जानें बाकी राशियों का हाल
मेष राशि
यदि आपको किसी कारणवश मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या आप किसी बात को लेकर कुछ दिनों से चिंतित हैं तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आर्द्रा नक्षत्र में चन्दन की माला लेकर गले में पहनें । साथ ही आर्द्रा नक्षत्र में चन्दन को पीसकर, उसका तिलक मस्तक पर लगाएं । आज के दिन ऐसा करने से आपकी मानसिक परेशानियों का निवारण जल्द ही होगा ।
वृष राशि
यदि आपको लाख मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही, उसमें कोई न कोई अड़चन आ रही है तो आर्द्रा नक्षत्र में अपने घर के मंदिर में एक छोटी-सी लकड़ी की चौकी रखें और उस पर गंगाजल से छींटा मारें । अब उस चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और मां सरस्वती की प्रतिमा को उस चौकी पर स्थापित करके, पीले रंग का वस्त्र मां को पहनाएं और सोलह श्रृंगार से मां को सजाएं । इसके बाद देवी मां के चरणों में सफेद पुष्प अर्पित करके कुछ मीठा से भोग लगाएं । आज के दिन ऐसा करने से आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।
मिथुन राशि
धन-धान्य और भौतिक सुखों में वृद्धि करना चाहते है, तो आज के दिन नित्यकार्यों से निवृत होकर आर्द्रा नक्षत्र के आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी रहू के इस मंत्र का 51 बार जप करें | मंत्र है -
'ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:'।
आज के दिन इस मंत्र का 51 बार जप करने से आपके धन्य-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी |
वास्तु टिप्स: पिता-पुत्र के बीच हमेशा रहती है अनबन तो अपनाएं ये उपाय, खत्म होगा मनमुटाव
कर्क राशि
अगर आपके ऊपर कर्ज है और चुकाने में आपको दिक्कत आ रही है, तो आज मंगलवार के दिन घर पर ही हनुमान जी की मूर्ति या फोटो के सामने बैठ कर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करें और हाथ जोड़कर कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें | आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी |
सिंह राशि
अगर आप विद्या के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद मां सरस्वती की उपासना करनी चाहिए। पहले धूप-दीप से उनकी आरती करनी चाहिए और उन्हें पुष्प अर्पित करने चाहिए। साथ ही आज के दिन आपको विद्या यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। आप खुद भी इस यंत्र को बनाकर स्थापित कर सकते हैं। आज के दिन भोजपत्र पर अष्टगंध से अनार की कलम द्वारा या फिर सादे कागज पर लाल पेन से एक वर्ग बनाइये और उसमें तीन-तीन की संख्या में तीन कॉलम बनाइये। अब पहले कॉलम में बायीं से दायीं तरफ क्रम से 11, 1 और 8 लिखिये । फिर दूसरे कॉलम में बायीं से दायीं तरफ 4, 7 और 9 लिखिये। फिर तीसरे कॉलम में भी इसी तरह 5, 12 और 3 लिखिये। यंत्र को बनाने के बाद उसे देवी मां के सामने रखकर उसकी विधि-पूर्वक पूजा करें। फिर उस पर देवी मां के मंत्रों का जप करके उसे सिद्ध करें। आप जितने ज्यादा मंत्रों का जप करेंगे, आपको उतना ही लाभ होगा। मंत्र से सिद्ध करने के बाद आप उस यंत्र को अपने स्टडी रूम में रख सकते हैं या ताबीज में भरवाकर अपने गले में धारण कर सकते हैं। आज के दिन ऐसा करने से आपको विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
कन्या राशि
अगर आप राहु के कु-प्रभावों से परेशान है और उससे छुटकारा पा कर राहु के शुभ फलों की प्राप्ति करना चाहते है तो, आज के दिन राहु के इस मंत्र का 108 बार जप करें | मंत्र है-ॐ रां राहवे नमः..आज के दिन राहु के इस मंत्र का 108 बार जप करने से आपको राहु के कु-प्रभावों से छुटकारा मिलेगा | साथ ही राहु के शुभ फलों की प्राप्ति भी होगी |
तुला राशि
अगर आप किसी तरह के वाद-विवाद में या किसी मुकदमें में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज के दिन राहु के इस मंत्र का 108 बार जप करें । मंत्र है-‘ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: ।’ आज के दिन इस मंत्र का 108 बार जप करने से किसी भी तरह के वाद-विवाद में या मुकदमें में आपको जीत जरूर मिलेगी ।
वृश्चिक राशि
अगर आप अपने बिजनेस को एक नयी गति देना चाहते है साथ ही आप चाहते है कि आपके बिजनेस की इनकम सदैव बनी रहे, तो आज के दिन आपको राहु स्तुति का पाठ करना चाहिए । राहु स्तुति इस प्रकार है -
अर्धकायं महावीर्यं चन्द्रादित्य विमर्दनम् ।
सिहिंका गर्भ सम्भूतं तं राहुः प्रणमाम्यहम ।।
इस प्रकार यथाशक्ति, यानि जितनी आपकी श्रद्धा हो उतनी बार आपको इस राहु स्तुति का पाठ करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस की इनकाम सदैव बनी रहेगी और आपका बिजनेस निरंतर गति से चलता रहेगा |
धनु राशि
अपने दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए आज के दिन आपको आर्द्रा नक्षत्र के अधिपति देवता भगवान शिव को जल में थोडा सा गंगाजल मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए | साथ ही भगवान शिव के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए | मंत्र है– ॐ श्रीं अर्धनारीश्वराय प्रेमतत्त्वमूर्तये नमः शिवाय
आज के दिन भगवान शिव के इस मंत्र का कम से कम 21 बार जप करें और साथ ही भगवान से अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिये प्रार्थना करें | आज के दिन ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखी बना रहेगा ।
मकर राशि
अगर आपके घर की सुख-समृद्धि को किसी की नजर लग गई है, तो घर से नजर दोष हटाने के लिये आज के दिन आपको शीशम के पेड़ को स्मरण करते हुए प्रणाम करना चाहिए | साथ अपने घर में सुख समृद्धि कायम रखने के लिए प्रार्थना करें | आज के दिन ऐसा करने से आपके घर को लगा नजर दोष दूर होगा और आपके घर की सुख-समृद्धि में इज़ाफा होगा ।
कुंभ राशि
अगर आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियों की जगह समस्यायों ने ले लिया है और आपके दाम्पत्य जीवन में हमेशा तनाव बना रहता है, तो उससे छुटकारा पाने के लिए आज मंगलवार के दिन घर पर ही हनुमान जी के प्रतिमा या फोटो के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें । आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन में चल रही सभी समस्यायें की जगह खुशियाँ ही खुशियाँ आयेंगी |
मीन राशि
अगर आप समाज या राजनीति के क्षेत्र में मनचाही सफलता पाना चाहते है, तो आज के दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर अपने ईष्ट देवों का ध्यान करें । उसके बाद इस मंत्र का 108 बार जप करें | मंत्र है -
‘देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥’
आज के दिन इस मंत्र का 108 बार जप करने से आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जायेगा और आपको राजनीति में मनचाही सफलता प्राप्त होगी ।