Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, भगवान गणेश देंगे सुख-समृद्धि का वरदान

Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, भगवान गणेश देंगे सुख-समृद्धि का वरदान

आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंगारकी चतुर्थी पर किये जाने वाले विशेष उपायों के बारे में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : November 23, 2021 6:45 IST
Angarki Chaturthi 2021 do these upay
Image Source : INSTAGRAM/ATTAKAL_MARUHDEE Angarki Chaturthi 2021 do these upay 

Highlights

  • विघ्नहर्ता की पूजा करने से मिलेगी हर मुसीबत से छुटकारा
  • गणेश जी की उपासना शीघ्र फलदायी मानी जाती है
  • परिवार में नहीं है सुख-शांति तो अपनाएं ये खास उपाय

भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य एवं विघ्न विनाशक है | भगवान गणेश को बुद्धि, समृधि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है | गणेश जी की उपासना शीघ्र फलदायी मानी जाती है | इस दिन व्रत रखने वालों की समस्त इच्छायें पूर्ण होती है | व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है।

आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंगारकी चतुर्थी पर किये जाने वाले विशेष उपायों के बारे में।

Angarki Chaturthi 2021: 23 नवंबर को अंगारकी चतुर्थी, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें पूजा

  1. अगर आप अपने जीवन में आत्मविश्वास हमेशा बनाएं रखना चाहते हैं तो उसके लिए आज के दिन सुबह के समय स्नान आदि के बाद श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करें और गणेश जी को लाल सिंदूर से तिलक लगाएं, साथ ही भगवान को गुड़ और घी का भोग लगाएं |
  2. अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिए आज एक थाली या केले का पत्ता लीजिये और उस थाली या पत्ते पर रोली से एक त्रिकोण का निशान बनाएं | अब उस त्रिकोण के निशान के आगे एक दीपक जलाएं और उसके बीच में 900 ग्राम मसूर की दाल और सात खड़ी, यानि साबुत लाल मिर्च रखें । उसके बाद 108 बार ये मंत्र पढ़ें -‘अग्ने सखस्य बोधि नः’ मंत्र जाप के बाद सारी सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें |
  3. अगर आप किसी काम को करने की बार-बार कोशिश करते हैं। लेकिन फिर भी उस काम में आपको असफलता ही मिलती है, तो सफलता पाने के लिये आज स्नान आदि से निवृत होकर सबसे पहले श्री गणेश भगवान के चरणों को छूकर
  4. प्रणाम करें और वहीं भगवान के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं | फिर भगवान गणेश के मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है  ''श्री गणेशाय नम:'' मंत्र जप पूरा होने के बाद भगवान को लाल पुष्प अर्पित करें |
  5. अगर आपको धन संबंधी कोई समस्या है या आप अधिक मेहनत भी करते हैं। लेकिन मेहनत के बावजूद आपको इतना धन नहीं मिलता कि आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें तो आज स्नान करने के बाद गणेश जी के मंदिर में दूर्वा की 11 गांठे अर्पित करें | साथ ही भगवान को मोदक का भोग लगाएं |
  6. अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक उर्जा का भंडार है और आप चाहते हैं कि आपके घर से सारी नकारात्मक उर्जा बाहर निकल जाएं और सकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो, तो उसके लिए आज दूर्वा से बने गणेश जी को अपने मंदिर में स्थापित करें | उसके बाद उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करें |
  7. अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज गणेश भगवान के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा के सामने आसन बिछाकर बैठ जायें और उनके मंत्र का 108 बार जप करें । मंत्र है- 'ऊँ गं गणपतये नमः' मन्त्र जप के बाद कपूर की आरती करें।
  8. अगर नौकरी में अपने सहयोगियों का साथ बनाये रखना चाहते हैं तो आज अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद अपने घर के मन्दिर में गणपति जी की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापित करें, साथ ही उसकी नियमित रूप से पूजा-पाठ करें।
  9. अगर आप अपने आसपास पॉजिटिविटी बनाये रखना चाहते हैं तो आज कच्चे सूत का धागा लें और उसमें सात गांठ लगाकर भगवान गणेश जी को चढ़ाएं, साथ ही 11 बार इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है - 'ऊँ विघ्नेश्वराय नमः' मंत्र जाप के बाद उस धागे को अपने पर्स में रख लें |

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement