अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस तिथि पर सूर्य और चंद्र अपनी उच्च राशि में होते हैं। इसलिए इस दिन शादी, कारोबार की शुरूआत और गृह प्रवेश करने जैसे- मांगलिक काम बहुत शुभ रहते हैं। शादी के लिए जिन लोगों के ग्रह-नक्षत्रों का मिलान नहीं होता या मुहूर्त नहीं निकल पाता, उनको इस शुभ तिथि पर दोष नहीं लगता व निर्विघ्न विवाह कर सकते हैं। आज के दिन सोना, चांदी से संबंधित चीजें खरीदना शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
तिथि: 7 मई 2019, मंगलवार के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.
पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 5.40 बजे से दोपहर 12.17 बजे तक.
सोना खरीदने का मुहूर्त: सुबह 6.26 बजे से लेकर रात 11.47 बजे तक
जानें किस राशि को क्या खरीदना होगा शुभ
मेष राशि: इस राशि के जातक सोने और तांबे से बनी हुई चीजें खरीदें
वृषभ राशि: इस राशि के जातक आप चांदी की वस्तुएं या फिर सिक्के खरीदें।
मिथुन राशि: इस राशि के जातक चांदी के आभूषण एवं नए वस्त्र
कर्क राशि: इस राशि के जातक चांदी और फूल धातु के बर्तन
सिंह राशि: इस राशि के जातक स्वर्ण के आभूषण
कन्या राशि: इस राशि के जातक चांदी के सिक्के और स्टील के बर्तन
तुला राशि: इस राशि के जातक चांदी के सिक्के लें
वृश्चिक राशि: इस राशि के तांबे का पात्र और सोने के आभूषण
धनु राशि: इस राशि के जातक सोने आभूषण
मकर राशि: इस राशि के जातक चांदी के सिक्के या गहने
कुंभ राशि: इस राशि के जातक सोने के आभूषण खरीदकर पत्नी को दें
मीन राशि: इस राशि के जातक ज्वैलरी के साथ घरेलू सामान
ये भी पढ़ें-
Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया के दिन खरीदें इनमें से कोई 1 चीज, बदल जाएगी आपकी किस्मत
Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो जाएगा आपका नाश