Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. अक्षय नवमी: इस शुभ मुहूर्त में करें ये उपाय, होगी सौभाग्य और संतान की प्राप्ति

अक्षय नवमी: इस शुभ मुहूर्त में करें ये उपाय, होगी सौभाग्य और संतान की प्राप्ति

शास्त्रों में अक्षय नवमी का बहुत महत्व बताया गया है। दीपावली के ठीक 10 दिन बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाती है। इसे इच्छा नवमी, कुष्मांड नवमी और धातृ नवमी भी कहा जाता है। आज इस शुभ मुहूर्त में करें ये उपाय...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 29, 2017 7:02 IST

Akshay Navmi

Akshay Navmi

अक्षय प्राप्ति के लिए
वहीं शीघ्र विवाह और बौद्धिक क्षमता की उन्नति के लिये आज के दिन व्रत रखकर आंवले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।
पुराण के अनुसार श्रीकृष्ण के परामर्श से माता कुंती ने भी अक्षय प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत किया था।

सुंदरता के लिए
व्रती को आज के दिन अपने पूरे परिवार के साथ आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना चाहिए। अगर संभव हो तो वहीं पर बैठकर बनाना भी चाहिए। अगर आपके घर के आस-पास आंवले का पेड़ उपलब्ध न हो तो बाजार से आंवले का फल खरीदकर जरूर खाना चाहिए। चरक संहिता में बताया गया है कि अक्षय नवमी को महर्षि च्यवन ने भी आंवला खाया था, जिससे उन्हें पुन: नवयौवन प्राप्त हुआ था। इसलिए आप भी आज के दिन यह उपाय करके नवयौवन प्राप्त कर सकते हैं, सुन्दरता पा सकते हैं।

 एक आंवले में दो संतरे जितनी मात्रा में विटामिन-सी होता है। साथ ही आयरन, जिंक, कैरोटीन, फाइबर, विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स,कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स आदि भी अच्छी मात्रा में आंवले के अंदर पाये जाते हैं। इसलिए आज के दिन आंवले का फल खाने से बुखार, जोड़ों के दर्द, बी.पी और हृदय रोग से संबंधित बीमारियों में फायदा मिलता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement