वकील का तर्क सुनने के बाद शासन की ओर से वकील मनोज मुंशी ने कहा कि शिप्रा नदी पर अब कोई नाला नहीं मिल रहा है, हमनें नर्मदा-शिप्रा लिंके के माध्यम से उज्जैन तक नर्मदा का पानी पहुंचा दिया है। जिसके कारण अब नदी पूर्णरुप से साफ है। साथ ही इसकी जांच निय़मित रुप से की जा रही है। इसलिए श्रृद्धालु यहां पर साफ पानी में स्नान कर सकेगे।
ये भी पढ़े-