साथ ही ऐसे लोग परोपकारी, चरित्रवान संतोषी, साहसी एवं क्रोधी स्वभाव का होगा। इनको सरकारी उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। जिससे यह यशस्वी भी होते है। साथ ही इनको संतान कम होगी और यह जितना परिश्रम करेगे।
उतने ही धनी होगे। यह नशीली चीजों से बिल्कुल अलग रहते है। साथ ही इन्हें कभी-कबी गुस्सा भी आ जाता है। ऐसे लोग आंखों देखी बातों में विश्वास करते है। अगर इनकी कुंडली में सप्तम भाव में शुक्र हो तो पिता की मृत्यु बचपन में ही हुई होगी। सप्तम भाव में बुध हो तो वासना आदि से विरिक्त होगी।
अगर प्रथम भाव में सूर्य है तो इन उपायों को करें-
- सूर्य अशुभ होने पर विवाह शीघ्र करना उत्तम होगा। यदि सप्तम भाव रिक्त हो तो।
- सुबह ब्रह्म मुहूर्त में एक लोटे में पानी लेकर उसमें चीनी डालकर सूर्य को अर्ध्य करें।
- घर पर पानी का नल लगवाये।
- अपने घर के दाई ओर के अंतिम छोर पर अंधेरी कोठरी बनवाए।
अगली स्लाइड में पढ़े दूसरें भावों के बारें में