Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. राशिफल 16 मार्च 2021: मिथुन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, वहीं ये लोग बहस से बचें

राशिफल 16 मार्च 2021: मिथुन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, वहीं ये लोग बहस से बचें

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और दिन मंगलवार है। तृतीया तिथि रात 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 15, 2021 18:18 IST
राशिफल 16 मार्च
Image Source : INDIA TV राशिफल 16 मार्च

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और दिन मंगलवार है। तृतीया तिथि रात 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। सुबह 8 बजकर 14 मिनट से लेकर कल सुबह 8 बजकर 58 मिनट तक इन्द्र योग रहेगा। साथ ही पूरा दिन पूरी रात अमृतसिद्धि योग रहेगा। इसके आलावा पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 31 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। देर रात 3 बजकर 1 मिनट पर शुक्राचार्य मीन राशि पर प्रवेश करेंगे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। 

मेष राशि

दिन बेहतरीन रहेगा। लवमेट के लिए दिन कुछ खट्टा-मीठा बीतेगा। स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया है, आपकी गुड एक्टिविटी की वजह से टीचर्स आपसे खुश रहेंगे। स्वास्थ्य पहले से काफी अच्छा रहेगा। अगर लकड़ी का फर्नीचर खरीदने की सोच रहे है तो खरीद लीजिये। किसी बुजुर्ग की राय आपके टूटते रिश्ते को संवार देगी। कोई जोखिम भरा काम शुरू कर सकते हैं इसमें सफल होने पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। पैसों के बारे में बहुत समझदारी से फैसले करने होंगे।  

वृष राशि
किए गए कामों का फायदा मिलेगा। समय आपके फेवर में होने के कारण मन खुश रहेगा। ज्यादा मेहनत करके थोड़ा धन लाभ भी मिल सकता है। बहस बाजी से बचें व्यर्थ में किसी पंगे में पड़ सकते है। वाहन संभाल कर चलाएं। नौकरी या बिजनेस में फायदे के एक से अधिक मौके मिल सकते हैं। छात्रों के लिए का दिन बहुत अच्छा है। अगर आप वीजा प्राप्त करने की कोशिश कर रहें हैं तो आपको वीजा मिल जायेगा।

राशिफल 16 मार्च

Image Source : INDIA TV
राशिफल 16 मार्च

मिथुन राशि
भाग्य आपका साथ देगा। बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ेगी। घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीतेगा। दूसरों की मदद करने से पीछे न हटें। छोटे भाई बहनों की ओर से आपको सुखद समाचार मिल सकते हैं। उनके साथ आपके संबंधों में भी मधुरता आयेगी। इस समय परिवार परिवार के साथ समय बितायेंगें तो मानसिक तनाव दूर होगा। किसी भी चीज में निवेश करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें।

कर्क राशि
किसी धार्मिक कार्य में सहयोग करने से नौकरी में तरक्की होगी। ऑफिस में हर काम बारीकी से निपटाने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में जो भी रुकावटें आएंगी, उनसे कुछ सीख सकते हैं ऐसे ही आपको आगे बढने के नए मौके मिल सकते हैं। साथ वाले लोगों या दोस्तों से कोई गिफ्ट मिल सकता है। समाज कार्य की मीटिंग में जरूरत से ज्यादा न बोलें। कारोबार में चल रहे प्रयास सफल होंगे। दूसरों की मदद करने से आपको फायदा होगा जमीन जायजाद के मामले में लाभ मिलेगा। 

राशिफल 16 मार्च

Image Source : INDIA TV
राशिफल 16 मार्च

सिंह राशि
जिस काम को आप शुरू करेगें उसे पूरा करके ही राहत की सांस लेगें इस वजह से हो सकता है ऑफिस में काफी देर तक काम करना पड़े।  किसी काम को पूरा करने के लिए शार्टकट अपनाने से बचें। निश्चित ही काम थोड़े विलम्ब से ही लेकिन पूरे हो जाएंगे। बिजनेसमैन को फायदा होगा। आपको ट्राफिक नियमों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, इसलिए बाहर निकलते समय अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेना न भूलें। आविवाहित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है।

कन्या राशि
आप किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें तो आपके लिए अच्छ होगा। ऑफिस के जिस काम को पूरा करना चाहेगें वो साकारात्मक तरीके से पूरे होगें। ऑफिस में दिन ठीक रहेगा किसी सहकर्मी की मदद से काम जल्द ही खत्म हो जायेगा। लेकिन ध्यान रहे  किसी के भहकावे में न आये और अपने कार्य के प्रति सतर्क रहें। विवाह के शुभ समाचार कोई रिश्तेदार घर लेकर आ सकता है जिससे आपके परिवार में खुशियों को माहौल बना रहेगा। 

राशिफल 16 मार्च

Image Source : INDIA TV
राशिफल 16 मार्च

तुला राशि 
दिन अच्छा रहेगा। किसी नये प्रोजेक्ट से आपको अधिक लाभ हो सकता है। बिजनेस में आपको एक नया मोड़ मिलेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा। दिन अनुकूल है। कम्पटेटिव एग्जाम के रिजल्ट में आज आपको सफलता मिलेगी। काम अधिक होने से थोड़ी थकान महसूस हो सकती है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा ठीक रहेगा। बिल्डर्स के लिए दिन फायदा देने वाला है। लवमेट के साथ समय बिताने का प्लान बनाएंगे।

वृश्चिक राशि
काम के प्रति आपकी एकाग्रता बढ़ी रहेगी। किसी जरूरी काम को प्री-प्लानिंग करके करेंगें तो काम आसानी से पूरा हो जाएगा। परिवार में किसी सदस्य से आपकी अनबन हो सकती है। बेहतर होगा कि आप गुस्से पर कंट्रोल रखें। इस राशि के आविवाहित लोगों के लिए दिन बहुत अच्छा है। मनोरंजन करते समय कोई काम अधुरा रह सकता है। विवाहित जीवनसाथी के साथ अच्छा डिनर एंजॉय करेंगे इससे रिश्तों मेंमजबूती आएगी।

राशिफल 16 मार्च

Image Source : INDIA TV
राशिफल 16 मार्च

धनु राशि
आपका ध्यान आध्यात्म के प्रति अधिक लगा रहेगा। परिवार संग किसी धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे, इससे पारिवारिक क्लेष कम होगा। शांत मन से किसी काम को करेंगें तो जल्द ही पूरे हो जाएंगे। पारिवारिक निर्णय लेने से पहले किसी बड़े बुजुर्ग की राय जरूर लें तो आपको फायदा होगा। बिजनेसमैन को नया काम स्टार्ट करने के लिए दिन शुभ है जो आने वाले समय में अधिक फायदा कराएगा। आप जरूरतमंदों की मदद के लिए हर सम्भव तरीका अपनाएगें।

मकर राशि
आप प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। पुराना किया हुआ कोई काम आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगा। किसी बहुत उपयोगी व्यक्ति से मुलाकात होगी। आप सकारात्मक सोच रखेंगे, तो आनंद से दिन बिता सकेंगे। लगभग हर कोशिश में आपको सफलता मिल सकती है। अधिकारियों और निचले वर्ग के लोगों से भी समय पर मदद मिलेगी। आपके बिजनेस मे तरक्की होगी। ऑफिस में वह काम आपको मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत उत्सुक थे।

राशिफल 16 मार्च

Image Source : INDIA TV
राशिफल 16 मार्च

कुम्भ राशि
 नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। कुछ मामलों में मेहनत ज्यादा रहेगी और नतीजा कम मिलेगा। आप शादी के बंधन मे बंधने का फैसला कर सकते है जिससे आपकी माता पिता काफी प्रसन्न होंगे। ऑफिस में कोई नया काम भी सामने आ सकता है। उस नए काम को बहुत अच्छी तरह करोगे। आपको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आर्किटेक्ट और इन्जीयरिंग वालों के लिए सफलता भरा दिन है। माता - पिता का आशीर्वाद से सारे काम पूरे होंगे।

मीन राशि
दिन आपका खुशियों भरा रहेगा। अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताये अच्छा लगेगा। सोचे हुए काम खुद के दम पर पूरे कर सकते हैं। कई मामलों पर आपके पास कुछ नए और अच्छे विचार होंगे। अपनी वाणी से आप सभी काम पूरे करवा लेंगे। न्याय संगत बातें करेंगे। पुरानी मेहनत रंग लाएगी। बेरोजगार को नौकरी के ऑफर आ सकते है। स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल है। संगीत से रिलेटेड संस्था में एडमीशन लेने के लिए दिन शुभ है। 

 

 

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement