बोझ उठाए हुआ कोई व्यक्ति
अगर आप रास्ते में कही जा रहे है तो और आपके रास्ते में सामने से कोई बोझ उठाएं हुए व्यक्ति आ जाए तो तुरंत उसे रास्ता दे देना चाहिए। क्योंकि उसके हाथ या सिर में बोझ है तो वह ज्यादा भारी और कष्ट में होगा। हम खाली खडें हो तो हट जाए। ऐसी स्थिति में हमें मानवीयता का भाव मन में रखते हुए उसे ही पहले जाने देना चाहिए। यही शिष्टता है। ऐसा करने से हमारा समाज में सम्मान और अधिक बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़े- घर में लगाएं ये पेड-पौधें, नही होगी धन की कमी
अगली स्लाइड में पढें और किसे रास्ता दे देना चाहिए
स्त्री
हिंदू धर्म में स्त्री को बहुत ही सम्माननीय माना गया है। हम उनका किसी भी तरीके से अनादर नहीं कर सकते है। मनुस्मृति के अनुसार अगर आपके रास्तें में कोई स्त्री सामने से आ जाए तो उसे पहले जाने दें। अगर आपने स्त्री को जाने न दिया तो यह उसका अनादर है जिसके कारण माता लक्ष्मी आपसे अप्रसन्न हो सकती है। जिसके कारण वह आपके घर से जा सकती है। अगर आपने स्त्री को जाने दिया तो आपका मान समाज में अधिक बढ़ जाएगा।
अगली स्लाइड में पढें और किसे रास्ता दे देना चाहिए