यहां की रसोई घर में कभी नहीं होती खाने की कमी
500 रसोइए 300 सहयोगियों के साथ बनाते हैं भगवान जगन्नाथजी का प्रसाद। लगभग 20 लाख भक्त कर सकते हैं यहां भोजन। कहा जाता है कि मंदिर में प्रसाद कुछ हजार लोगों के लिए ही क्यों न बनाया गया हो लेकिन इससे लाखों लोगों का पेट भर सकता है। मंदिर के अंदर पकाने के लिए भोजन की मात्रा पूरे वर्ष के लिए रहती है। प्रसाद की एक भी मात्रा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। जिसके कारण यहां से कोई भी भूखा नहीं जाता हैं।
इस मंदिर में प्रसाद अनोखे तरीके से पकाया जाता हैं। प्रसाद बनाने के लिए 7 बर्तन एक-दूसरे पर रखे जाते हैं और सब कुछ लकड़ी पर ही पकाया जाता है। इस प्रक्रिया में शीर्ष बर्तन में सामग्री पहले पकती है फिर क्रमश: नीचे की तरफ एक के बाद एक पकती जाती है। सबसे बड़ी बात यही है कि कि नीचे वाले बर्तन का खाना न पक कर सबसे ऊपर वाले बर्तन का खाना सबसे पहले पक जाता है।
ये भी पढ़े-
- मां ज्वालादेवी मंदिर के इन रहस्यों को जान आश्चर्यचकित रह जाएगें आप
- कामाख्या मंदिर के बारें में ये 10 रहस्य जान दंग रह जाएगें आप
- विश्व का इकलौता मंदिर जहां पर होती है शिव के पैर के अंगूठें की पूजा
- कभी न करें इस दिन तेल से मालिश, होगा भारी नुकसान