किसी भी तरह की महक आना
कई बार होता है कि आपको किसी अजीब चीज की महक खूब तेज आने लगती है। जैसे वह चीज बहुत ही दूर होती है। जैसे कि कोई परफ्यूम, सिगरेट, तंबाकू की महकर और उस समय ऐसा कोई न हो जिसने यह चीजें यूज की है, तो समझ लो कि आपके आसपास कोई है।
अगर आपको ऐसी कोई चतीज समझ में आएं तो खुद को कंट्रोल करें। डरे नहीं बल्कि अपने दिमाग से काम लें। बस वो चाहते है कि आपको पता हो कि आपके साथ है और जब आपको उन्हें एंटेंशन नहीं देते है, तो वह ये करते है।