प्रेम संबंधों में खटास डाल सकती है सोशल साइट पर 'सेल्फी'
रिश्ते | 25 Jan 2016, 8:36 PMइन दिनों लोगों में सेल्फी लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने का जुनून परवान चढ़ा हुआ है लेकिन यही शौक उनके प्रेम संबंधों में खटास उत्पन्न कर रहा है। एक नए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है।