माता-पिता की हमारे जीवन में सबसे अलग जगह होती है। जिस तरह मां अपने बच्चों के लिए हर वो चीज करती है, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी होती है, ठीक उसी तरह एक पिता भी अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है। पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, जो इस साल 20 जून रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन बच्चे अपने जीवन में पिता के महत्व, उनके आदर और उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं। इस दिन लोग अपने पिता को कई शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें फादर्स डे की शुभकामानएं देते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ खास संदेश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने पिता को भेज सकते हैं, और उम्मीद है बदले में आपके ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।
क़दर पिता की कोई जान लेगा
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही
कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए
उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं.
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता