Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. Happy Father's Day 2021: 'फादर्स डे' पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए पिता को दें बधाई

Happy Father's Day 2021: 'फादर्स डे' पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए पिता को दें बधाई

'फादर्स डे' को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पापा को प्यार भरे संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं। इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 20, 2021 7:34 IST
हैप्पी फादर्स डे 2021
Image Source : INDIA TV हैप्पी फादर्स डे 2021

माता-पिता की हमारे जीवन में सबसे अलग जगह होती है। जिस तरह मां अपने बच्चों के लिए हर वो चीज करती है, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी होती है, ठीक उसी तरह एक पिता भी अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है। पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, जो इस साल 20 जून रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन बच्चे अपने जीवन में पिता के महत्व, उनके आदर और उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं। इस दिन लोग अपने पिता को कई शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें फादर्स डे की शुभकामानएं देते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ खास संदेश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने पिता को भेज सकते हैं, और उम्मीद है बदले में आपके ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। 

happyy fathers day 2021

Image Source : INDIA TV
हैप्पी फादर्स डे 2021

क़दर पिता की कोई जान लेगा

अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा

happy fathers day 2021

Image Source : INDIA TV
हैप्पी फादर्स डे 2021

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

happy fathers day 2021

Image Source : INDIA TV
हैप्पी फादर्स डे 2021

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही
कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है

happy fathers day 2021

Image Source : INDIA TV
हैप्पी फादर्स डे 2021

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।

happy fathers day 2021

Image Source : INDIA TV
हैप्पी फादर्स डे 2021

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है

happy fathers day 2021

Image Source : INDIA TV
हैप्पी फादर्स डे 2021

एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए
उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं.

happy fathers day 2021

Image Source : INDIA TV
हैप्पी फादर्स डे 2021

कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail