Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. Friendship Day 2019: इस खास अंदाज में दोस्तों को भेजें Message, Quotes और Wallpapers

Friendship Day 2019: इस खास अंदाज में दोस्तों को भेजें Message, Quotes और Wallpapers

Friendship day 2019  अपने दोस्तों को भेजें  भेजें Message, Quotes और Wallpaper।  हम सभी की जिंदगी में दोस्तों की एक अहम भूमिका होती है, यह एक ऐसा रिश्ता है जो कभी नहीं बदलता। आपके बचपन के दोस्त से लेकर आपके ऑफिस वाले दोस्त हर किसी को इस फ्रेंडशिप डे पर विश जरुर करें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 03, 2019 18:54 IST
Friendship Day 2019
Image Source : INDIA TV Friendship Day 2019

Friendship Day 2019: इस खास अंदाज में दोस्तों को भेजें Message, Quotes और Wallpapers असल में एक अच्छी प्यारी और सच्ची दोस्ती क्या होती है। इसके बारे में शायद ही हम ठीक से बता पाएं। क्योंकि दोस्ती की कोई परिभाषा ही नहीं होती है। वह किसी न किसी रूप में आपके सामने ही होती है। एक ऐसी खुली किताब होती है जिसके सामने आप कोई भी चीज दिल खोलकर बोल सकते है।  दोस्ती दुनिया की सबसे अनमोल चीज मानी जाती है। ऐसे में आपके इस खास दोस्त के लिए फ्रेंडशिप डे में तो कुछ स्पेशल करना बनता है ना। आपको बताएंगे कैसे फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों के साथ इस दिन को सेलीब्रेट कर सकते हैं।

अपने बचपन के दोस्त से लेकर आपके ऑफिस वाले दोस्त हर किसी को इस फ्रेंडशिप डे पर विश जरुर करें।

Friendship Day 2019

Image Source : INDIA TV
Friendship Day 2019

"कितने कमाल की होती है ना दोस्ती, 

वजन तो होता है, लेकिन बोझ नहीं होती"

तूफ़ान है ज़िन्दगी तो साहिल है तेरी दोस्ती, 
सफर है मेरी ज़िन्दगी तो मंज़िल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जाएगी मुझे जन्नत,
ज़िन्दगी भर रहे अगर सलामत तेरी दोस्ती।
फ्रेंडशिप डे

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"दोस्त केवल साथी ही नहीं,
सारथी भी होता है"

मार्केट से नहीं बल्कि अपने हाथों से यूं बनाए प्यारे से फ्रैंडशिप बैंड्स, जिन्हें देखकर आपका दोस्त हो जाएगा खुश

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त
हमें पल भर की नहीं
उम्र भर की दोस्ती चाहिए"

प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है ,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है
किस रिश्ते को गहरा कहूँ ?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।

Friendship Day Special: ये टीवी सितारे हैं BFF, अदिति-शिवांगी से लेकर ऋत्विक-करण वाही के नाम शामिल

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"दोस्ती ही वो ताकत है, जो अच्छे अच्छों को झुका देती है
सुदामा की दोस्ती में, श्रीकृष्ण ने पांव तक धोए थे"

दोस्त बन गए चलते चलते ,
ज़िन्दगी कट गयी चलते चलते ,
ये दुनिया याद रखेगी हमारी प्यारी दोस्ती क्यूंकि
''हम है राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते''

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"उन दोस्तों को सलाम
जो ब्रेकअप की भी पार्टी मांगते हैं"

सुना है असर हमारी बातों में,
वरना लोग भूल जाते हैं 2 -4 मुलाकातों में,
आप हमे भुलाकर कहाँ जायेंगे,
आपकी दोस्ती की लकीर है मेरे हाथों में।

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"सच्चा दोस्त आपके रास्ते में कभी नहीं आता
जब तक आप गलत रास्ते पर ना जा रहे हों"

दोस्त वो होता है
जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए
जब आप अकेले हों तो बात करे
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बनें
जब आप उदास हों तो आपको हंसाए
Happy Friendship’s Day!

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"सच्चे दोस्त आंसुओं की तरह होते हैं
जहां दिल उदास हुआ, वहीं टपक पड़ते हैं"

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"हमारी भी किस्मत बहुत खास है
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास हैं"

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Happy Friendship’s Day!

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"अपनी जिंदगी के अलग उसूल हैं
दोस्त की खातिर कांटे भी कबूल हैं"

कितने कमाल ही होती है ना दोस्ती
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होती

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"सच्चा दोस्त वही होता है
जो तब साथ देता है
जब सब साथ छोड़ देते हैं"
 
सच्चा दोस्त आपके रास्ते में कभी नहीं आता
जब तक आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

"वो बेस्ड फ्रेंड ही क्या
जिसने एक-दूसरे के
मां-बाप से गालियां ना सुनी हों"

 हमारी भी किस्मत बहुत खास है
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास हैं

Friendship Day 2019

Friendship Day 2019

''दोस्ती शहद की तरह है
जितनी पुरानी, उतनी ही मीठी"
 
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त
हमें पल भर की नहीं उम्र भर की दोस्ती चाहिए

सच्चा दोस्त वही होता है
जो तब साथ देता है
जब सब साथ छोड़ देते हैं

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement