Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. रिश्ते
  4. Daughter's Day 2019: इन स्पेशल मैसेज को भेजकर अपनी बेटी को कराएं प्यार का अहसास

Daughter's Day 2019: इन स्पेशल मैसेज को भेजकर अपनी बेटी को कराएं प्यार का अहसास

World Daughter's Day 28 सितंबर को मनाया जाएगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 22, 2019 12:31 IST
Daughter's Day 2019- India TV Hindi
Daughter's Day 2019

मुंबई: देश में आज (22 सितंबर 2019) को बेटी दिवस (Daughter's Day) मनाया जा रहा है। बेटियों को समर्पित इस दिन को अलग देशों में अलग दिन मनाया जाता है। वहीं, World Daughter's Day 28 सितंबर को मनाया जाएगा।

क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे?

बेटियों के प्रति प्यार का अहसास कराने के लिए 22 सितंबर को बेटी दिवस मनाया जाता है। भारत में इसे मनाने की खास वजह ये है, ताकि इसके जरिए लोगों को बेटियों के प्रति जागरुक किया जा सके। केंद्र सरकार ने भी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियान की शुरुआत साल 2015 में की थी, ताकि इस योजना के तहत लोगों की सोच में बदलाव लाया जा सके।

अगर ये कहा जाए कि बेटी को ना पढ़ाना, जन्म से पहले उन्हें मार देना, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ही भारत में इस दिन बेटी दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: स्वस्थ रहने के लिए हर उम्र के पुरुषों और महिलाओं को रखना चाहिए इन बातों का खास ध्यान

अगर आप भी अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं तो उसे ये मैसेज भेजकर स्पेशल महसूस करा सकते हैं।

'जिंदगी ना जाने क्यों इतनी उलझ जाती है,

और हम समझते हैं कि बेटियां सब समझ जाती हैं।'

'बेटे भाग्य से होते हैं,
लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं।'

'मेरा बेटा तब तक मेरा है, जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती, 
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी है, जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती।'

'यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना मेरी बेटी से
मुझे गर्व है उस पर और उसके हर दर्द का अहसास है।'

'जिनके घर में बेटियां पैदा होती हैं, 
उनका पिता राजा होता है,
क्योंकि परियों को पाने की औकात हर किसी में नहीं होती।'

Also Read:

रिश्ते में होने के बावजूद दूसरे पार्टनर के लिए भटकने लगता है हमारा मन, ये रहें 4 कारण

अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाना है बोरियत से तो शादी के बाद पार्टनर से जरूर बोलें ये 5 बातें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement