Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सर्दियों के लिए बेस्ट है ये लड्डू, जानें रेसिपी और अभी से ही इन्हें घर में बनाकर रख लें

सर्दियों के लिए बेस्ट है ये लड्डू, जानें रेसिपी और अभी से ही इन्हें घर में बनाकर रख लें

सर्दियों के लिए लड्डू: सर्दियों में शरीर में गर्मी बढ़ाने के लिए आप इस लड्डू का सेवन कर सकते हैं। ये इम्यूनिटी बूस्टर है और शरीर में गर्मी पैदा करता है। आइए, जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published on: October 26, 2023 8:36 IST
laddu for winters- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL laddu for winters

सर्दियों के लिए लड्डू: सर्दियां आ गई हैं और इसी के साथ कई बीमारियां आपको अपना शिकार बना सकती हैं। ऐसे में डाइट में कुछ इम्यूनिटी बूस्टर फूड्स को शामिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा ही कुछ है ये लड्डू। दरअसल, गांव-घर में इस लड्डू को बनाकर पूरी ठंडी रखा जाता है। ये सर्दी-जुकाम को कम करने में मददगार है। साथ ही ये फेफड़ों की मजबूती देने के साथ हड्डी की सेहत के लिए फायदेमंद है। साथ ही इस लड्डू की खास बात ये है कि इसे शेल्फ लाइफ लंबी है तो आप इसे बनाकर लंबे समय तक रख सकते हैं। जानते हैं इसकी रेसिपी।

गोंद के लड्डू बनाने की विधि-Gond ke laddu recipe in hindi 

खाने वाला गोंद लें

आटा लें
देसी घी लें
पिसी चीनी लें
ड्राई फ्रूट्स लें। 

gond ke laddu

Image Source : SOCIAL
gond ke laddu

करवा चौथ पर बनते हैं दाल के फरे, आपको भी नहीं आता बनाने तो यहां से नोट करें रेसिपी

गोंद के लड्डू बनाने की विधि

गोंद के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में घी डालकर गर्म होने दें।
जब घी पिघल जाए तो गोंद डालकर मीडियम आंच पर फ्राई करें।
जब गोंद का कलर गोल्डन ब्राउन हो जाए उसके बाद गैस बंद कर दें।
फिर गोंद को निकाल लें और कुछ देर ठंडा होने दें।
थोड़ा ठंडा होने के बाद गोंद को कूट लें या फिर मिक्सी में दरदरा पीस लें।
अब कड़ाही में घी को दोबारा गर्म करें और उसमें आटा डालकर कर हल्का-हल्का सुनहरा कर लें।
आटे का रंग जब बदलने लगे तो इसमें गोंद और बाकी ड्राई फ्रूट मिला लें।
अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें, अब इस मिश्रण को कड़ाही से निकालें और ठंडा होने दें।
अब आटा और गोंद के इस मिश्रण में पिसी चीनी को मिला दें।
मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और अब लड्डू बांधना शुरू करें। 

Lauki Murabba Recipe: नहीं खाया होगा लौकी का इतना टेस्टी मुरब्बा, सर्दी-खांसी और बलगम को कर देगा गायब

तो, इस प्रकार से तैयार हो गई आपके गोंद की लड्डू। इसे आप एयर डाइट कंटनेर में भरकर रख लें। इसके बाद आराम से धीमे-धीमे इसका सेवन रहें। ये आपकी सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement