Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Leftover Roti Recipe: बची हुई रोटी से झटपट बनाएं टेस्टी उपमा, बेहद आसान है रेसिपी

Leftover Roti Recipe: बची हुई रोटी से झटपट बनाएं टेस्टी उपमा, बेहद आसान है रेसिपी

Leftover roti recipe : लंच या डिनर में अगर आपसे ज्यादा रोटी बन जाएं तो परेशान न हों, यहां हम आपको बता रहे हैं बची हुई रोटियों से बनी एक टेस्टी रेसिपी।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jun 05, 2023 18:21 IST, Updated : Jun 05, 2023 18:21 IST
leftover roti recipe
Image Source : FREEPIK what can be made from leftover roti easy nashta recipe

घर में अक्सर रोटियां बच जाती हैं, ऐसे में ये टेंशन रहती है कि इनका क्या किया जाए। क्योंकि रोटी को फेंकना अन्न की बर्बादी है और घरों के आस पास आजकल जानवर दिखते नहीं है। ऐसे में सबसे पहले तो घर के सदस्यों से पूछकर ही रोटी बनानी चाहिए लेकिन अगर फिर भी आपके घर में रोटियां बच गई हैं तो यहां हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं जो बची हुई रोटियों (leftover roti easy recipes) से बनती है और स्वाद में बेहद लाजवाब है। बची हुई रोटियों से आज हम आपको उपमा बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं। रोटी से बने इस उपमा को आप शाम के नाश्ते में भी खा सकते हैं।

बची हुई रोटियों का उपमा बनाने के लिए सामग्री

  1. रोटी- 4
  2. तेल- 1 चम्मच
  3. राई- एक चौथाई चम्मच
  4. प्याज-1 बारीक कटा हुआ
  5. करी पत्ता- 5 से 6
  6. हरी मिर्च- 1 कटी हुई
  7. गाजर- 1 महीन कटी हुई
  8. मटर
  9. शिमला मिर्च- आधी कटी हुई
  10. नमक- स्वादानुसार
  11. हल्दी- आधा चम्मच
  12. लाल मिर्च- स्वादानुसार

बची हुई रोटी से उपमा बनाने की रेसिपी

बची हुई रोटियों का उपमा बनाने के लिए सबसे पहले बची हुई रोटियों को महीन तोड़ लें, अगर आप रोटियों को तोड़ने की मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो मिक्सी में दरदरा पीस लें। दरदरी पिसी रोटी से भी ये उपमा स्वादिष्ट बनता है। अब एक बड़ा पैन मीडियम आंच पर रखें और इसमें तेल डालकर राई, करी पत्ते, कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालकर भूनें। अब पैन में मटर, गाजर, शिमला मिर्च डालें और 1 मिनट तक पकाएं।  इसके बाद नमक, हल्दी और लाल मिर्च डालें और अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद हल्का पानी छिड़कें और सभी को मिलाएं। आपका रोटी उपमा तैयार है, इसे सर्व करते वक्त ऊपर से धनिया पत्ती से गार्निश करें। 

यह भी पढ़ें: ऐसे बनाएंगे लहसुन की लाल चटनी तो 1 महीने तक नहीं होगी खराब, जीभ पर रखते ही मिलेगा झन्नाटेदार स्वाद

हलवाई भी नहीं बताते घर में गाढ़ा दही जमाने का ये तरीका, ट्रिक जानकर बन जाएं एक्सपर्ट

सुबह के नाश्ते में क्या बनाएं? अगर आपको भी रहती है ये टेंशन तो यहां देखें 10 मिनट में बनने वाले Breakfast की लिस्ट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement