Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. हरी मूंग से बनाएं टेस्टी और सुपरहेल्दी नाश्ता, बच्चे भी मांग-मांग कर खाएंगे, 1 चम्मच तेल में हो जाएगा तैयार

हरी मूंग से बनाएं टेस्टी और सुपरहेल्दी नाश्ता, बच्चे भी मांग-मांग कर खाएंगे, 1 चम्मच तेल में हो जाएगा तैयार

Green Moong Breakfast Recipe: नाश्ते में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने का मन है तो आप हरी मूंगदाल से टेस्टी ब्रेकफास्ट बना सकते हैं। इसे बनाना काफी आसान है और डाइटिंग करने वालों के लिए भी ये नाश्ते का अच्छा विकल्प है। जानिए क्या है ये खास रेसिपी?

Written By: Bharti Singh
Published on: June 27, 2024 11:47 IST
हल्दी नाश्ता रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK हल्दी नाश्ता रेसिपी

नाश्ता हो या स्नैक्स, जब कुछ हेल्दी खाने का मन हो तो आप हरी मूंगदाल का ये नाश्ता बनाकर खा सकते हैं। हरी मूंगदाल पेट के लिए बहुत अच्छी होती है। छिलका वाली दाल होने के कारण इसमें भरपूर फाइबर होता है जो पेट और पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करती है। हरी मूंग दाल का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए भी किया जाता है। डाइटिंग करने वाले लोग भी इस नाश्ते को आसानी से खा सकते हैं। हरे मूंग के इस नाश्ते को इडली की तरह तैयार किया जाता है। जानिए क्या है ये खास रेसिपी?

हरे मूंग का हेल्दी नाश्ता कैसे बनाएं?

  1. 1 कप साबुत हरी मूंग दाल को रातभर के लिए भिगोकर रख दें।

  2. 10 लहसुन की कली, 3 बारीक कटी हरी मिर्च, 2 इंच अदरक का टुकड़ा, 1 प्याज बारीक कटी, 1 गाजर ग्रेट की हुई, 1 शिमला मिर्च बारीक कटी और 1 टमाटर लें।

  3. अब मसालों में हल्दी, लाला मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें।

  4. आपको 1/4 कप पानी इसके लिए चाहिए और तड़के के लिए 1 टेबलस्पून तेल, करी पत्ता और कश्मीरी लाल मिर्च चाहिए।

  5. गार्निश करने के लिए सफेद तिल और हरा धनिया और चाट मसाला पाउडर चाहिए।

  6. अब हरी मूंग को धो लें इसमें हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालकर मिक्सी में डालकर पीस लें।

  7. इसके बाद सारी बारीक कटी सब्जियां, मसाले और बेकिंग सोडा को बैटर में मिला लें।

  8. बैटर को इडली डोसा के जैसा गाढ़ा रखना है और जरूरत के हिसाब से पानी मिला सकते हैं।

  9. अब इडली मेकर में घी लगाकर उसके सांचे में बैटर को रखते जाएं और इसे 15 मिनट के लिए स्टीम कर लें।

  10. जब कुकर ठंडा हो जाए तो उसमें से तैयार मूंग दाल की इडली निकाल लें और तड़का तैयार कर लें।

  11. तड़के को तैयार मूंगदाल की इडली के ऊपर डालें और गर्मागरम सर्व करें।

  12. आप इसे किसी भी चटनी और या टोमेटो सॉस के साथ खा सकते हैं। नाश्ते के लिए ये हेल्दी विकल्प है।

 

  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement