Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Tips to Store Green Peas: हरी मटर को लंबे समय तक के लिए यूं करें स्टोर, लंबे समय तक रहेंगी ताजा

Tips to Store Green Peas: हरी मटर को लंबे समय तक के लिए यूं करें स्टोर, लंबे समय तक रहेंगी ताजा

Tips to Store Green Peas: आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप हरी मटर लंबे तक स्टोर कर सकते हैं।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: September 18, 2022 22:52 IST
Tips to Store Green Peas- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Tips to Store Green Peas

Tips to Store Green Peas:  मटर पौष्टिक होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट भी होती है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी, फाइबर होने के साथ प्रोटीन भी पाया जाता है। लेकिन सर्दियां जाने पर अगर मटर खाने का मन करे तो कोल्ड स्टोर या पैकेट बंद मटर खरीदने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में आप बेहद आसान तरीके से घर पर ही हरी मटर को  स्टोर कर सकते हैं जिससे वो साल भर खराब भी नहीं होगी और जब भी बनाकर खाएंगे फ्रेश और स्वादिष्ट रहेंगी। हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप हरी मटर लंबे तक स्टोर कर सकते हैं।

जानिए हरी मटर स्टोर करने का बेस्ट तरीका - 

  • बाजार से हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली हरी मटर खरीदें और केवल साफ दाने ही स्टोर करें। 
  • इसके बाद एक बर्तन में पानी गर्म करें। उसके बाद उबलते पानी में थोड़ी सी चीनी डाल दें।
  • इसके बाद इसमें मटर डाल दें।
  • करीब  2 मिनट बाद गैस बंद कर दें और फिर इन मटर को पानी से निकाल लें।
  • अब दूसरे पैन में बर्फ वाला ठंडा पानी डालें और उसमें मटर डाल दें।
  •  इसमें 1-2 मिनट मटर को रखने के बाद पानी इनको से निकाल लें।
  • अब एक जिप वाली पॉलीथीन या एयर टाइट कंटेनर में इन्हें भर लें और फ्रिजर में स्टोर कर लें। 
  • यदि आप बिना उबाले मटर को ताजा रखना चाहते हैं, तो छीले हुए बड़े मटर पर थोड़ा सा सरसों का तेल डाल कर दोनों हाथों से मसलते हुए पूरी मटर पर तेल लगा लें। 
  • मटर पर तेल लगाने से फ्रीजर की बर्फ मटर पर नहीं चिपकेगी। 
  • अब इन मटर को पॉलिथिन में भर कर जिप लगा लें और इन्हें फ्रिजर में रख दीजिए। 

इस बात का रखें ध्यान 

  • मटर छीलते वक्त मोटी मटर अलग रखें और बारीक-बारीक यानी छोटी-छोटी मटर अलग रखें क्योंकि छोटी मटर बहुत कच्ची होते हैं और ये जल्दी खराब हो सकती हैं। 
  • बड़े जिपर पॉलीथीन की जगह छोटे-छोटे जिपर का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें इन्हें रखने में आसानी होगी। 
  • प्रिजर्व मटर को इस्तेमाल करने से पहले 5 मिनट के लिए पानी में डाल दें। 

Recipe: लंबे समय तक जवान दिखना है तो खाएं मखाने की खीर, वजन भी होगा कंट्रोल

Beetroot Raita Recipe: स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है चुकंदर का रायता, जानिए पूरी विधि

Healthy Snacks: रोड ट्रिप पर ना खाएं चिप्स और जंक फूड, ये 7 हेल्दी स्नैक्स सुहाना बनाएंगे सफर

Navratri Vrat Recipe 2022: नवरात्रि पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाने की खिचड़ी, जानें टेस्टी रेसिपी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement