अगर आप भी उन लोगों में हैं जिन्हें स्पाइसी चटनी पसंद हैं तो समझ लीजिये यह लेख आपके लिए है। आज हम आपके लिए मूंगफली की बेहद ख़ास चटनी (Peanut Chutney) की रेसिपी लेकर आये हैं।इस रेसिपी को एक बार चखने के बाद आप दाल और सब्जी का स्वाद भूल जाएंगे। आमतौर पर इडली को लोग नारियल की चटनी के साथ खाते हैं लेकिन एक बार आप इडली मूंगफली की इस चटनी के साथ भी खाकर ज़रूर देखें। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं ये स्वाद से भरी चटपटी मूंगफली की चटनी?
मूंगफली चटनी बनाने के लिए सामग्री: Ingredients for making Peanut Chutney
मूंगफली, तेल, उड़द दाल, चना दाल, प्याज, टमाटर, लहसुन, लाल मिर्च, नमक आवश्यकतानुसार, पानी, नारियल का तेल, सरसों के बीज, करी पत्ता
मूंगफली चटनी बनाने की विधि? How to make Peanut Chutney?
-
पहला स्टेप: सबसे पहले गैस ऑन करेंगे और उस पर पैन रखेंगे। जब पैन गर्म हो जाए तब उसमें मूंगफली को अच्छी तरह से भून लेंगे। भुनने के बाद इसे एक बर्तन में रख देंगे। अब इसी पैन में तेल डालेंगे और उसमें, प्याज के टुकड़े उड़द दाल, चना दाल, प्याज, टमाटर, लहसुन, लाल मिर्च, को डालकर अच्छी तरह से भून लेंगे।
-
दूसरा स्टेप: अब इन सभी सामग्रियों को एक ओखली में डालें और कूटकर दरदरा पीस लें। अगर आपके पास ओखली नहीं है तो आप मिक्सी में भी इसे दरदरा पीस सकते हैं। अब एक बड़े बाउल में यह चटनी निकाल लें।
-
तीसरा स्टेप: आखिरी स्टेप में इस चटनी में नारियल के तेल में सरसों के बीज और करी पत्ता से तड़का देंगे।आखिरी में इस चटनी में इमली की चटनी का पानी मिलाकर उसे अच्छी तरह से मिक्स करेंगे। आपकी मूंगफली की चटनी तैयार है।अब इसे रोटी या फिर दाल चावल के साथ या फिर इडली के साथ लुत्फ़ उठाएं।