Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. डायबिटीज के मरीजों के लिए मिठाई, बिना चीनी के सिर्फ 3 मेवा से बनाएं बर्फी

डायबिटीज के मरीजों के लिए मिठाई, बिना चीनी के सिर्फ 3 मेवा से बनाएं बर्फी

Sweet Recipe For Diabetic: दिवाली पर हर कोई मिठाई का स्वाद जरूर चखता है। हालांकि डायबिटीज के मरीज का मिठाई खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आप ड्राई फ्रूट्स की मदद से घर में आसानी से टेस्टी बर्फी बना सकते हैं। जानिए मेवा बर्फी के रेसिपी।

Written By: Bharti Singh
Updated on: November 10, 2023 14:53 IST
Sugar free Barfi- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL डायबिटीज में बर्फी

डायबिटीज के मरीज बड़ा सोच-समझ कर खाते हैं। खाने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है। क्या है, किस चीज से बना है, इसमें कितना शुगर है कितना स्टार है और न जाने क्या क्या देखकर खाना पड़ता है। दिवाली जैसे त्योहार पर जहां हर घर में घुसते ही सबसे पहले मिठाई सर्व की जाती है आप चाहकर भी मीठा खाने से नहीं बच सकते हैं। कई बार इतनी टेस्टी मिठाईयां देखकर ही आपका मन मचल सकता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो हम आपको बिना चीनी के बड़ी टेस्टी मिठाई बनाना बता रहे हैं। इसे आप आसानी से बनाकर खा सकते हैं। जानिए कैसे बनाएं बिना चीनी के ड्राई फ्रूट्स बर्फी।

 
डायबिटीज में खाएं ये बर्फी

खजूर बर्फी की सामग्री
1 कप खजूर बिना बीज वाले
1/3 कप पिस्ता थोड़े मोटे कटे हुए
1/3 कप बादाम कटे हुए
1 टेबल स्पून घी
2 स्पून तिल
थोड़ा इलायची पाउडर

खजूर बर्फी की रेसिपी

  1. अगर खजूर बीज वाले हैं तो उन्हें काटकर बीज अलग निकाल लें।
  2. अब एक एक नॉन-स्टिक पैन लें और उसमें घी गर्म करें।
  3. इसमें कटे पिस्ता और बादाम डालकर थोड़ी देर तक भून लें।
  4. ड्राई फ्रूट्स को पैन से निकालकर लें और तिल को हल्का रोस्ट कर लें।
  5. अब भुने हुए मेवा, खजूर और इलायची पाउडर को फिर से पैन में डालें।
  6. इसे हल्की आंच पर 2 मिनट तक पकाएं और मिश्रण जैसा तैयार कर लें।
  7. इसे एक प्लेट में निकालकर एक जैसा फैलाते हुए सेट कर लें।
  8. करीब 5 मिनट बाद जब ये ठंडा हो जाए मिश्रण को हाथों से आटे की तरह गूंथ लें।
  9. इसे एक लंबे रोल जैसा बेलकर तैयार कर लें और क्लिंग रैप में लपेट दें।
  10. कबी 1 घंटे के लिए इसे फ्रिज में रख दें और फिर बराबर आकार में काट लें।
  11. आप इन्हें प्लेट में सजाकर सर्व करें। इस बर्फी को आप 15 दिन तक आसानी से खा सकते हैं।
  12. खजूर पिस्ता बादाम बर्फी को किसी एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement