Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. व्रत में साबूदाना बहुत खाया होगा, इस बार नवरात्रि में ट्राई करें राजगिरा (Amaranth) की ये 3 रेसिपी

व्रत में साबूदाना बहुत खाया होगा, इस बार नवरात्रि में ट्राई करें राजगिरा (Amaranth) की ये 3 रेसिपी

Rajgira recipes for fasting: व्रत के दौरान अक्सर हम लोग कुट्टू और साबूदाना जैसी चीजों का सेवन करते रहते हैं। लेकिन, इस बार आप राजगिरा ट्राई कर सकते हैं।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published on: October 13, 2023 8:10 IST
Rajgira recipes for fasting- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Rajgira recipes for fasting

Rajgira recipes for fasting: नवरात्रि में सात्विक खाना खाने और व्रत की परंपरा रही है। लोग तरह-तरह की चीजें बनाते हैं जिनमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस कड़ी में आप आलू की कई रेसिपी, कुट्टू की कई रेसिपी और फिर दूसरे सब्जियों की कई रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। लेकिन आज हम इन सब से अलग राजगिरा की रेसिपी पर बात करेंगे। राजगीरा के छोटे-छोटे दानों से बने लड्डू आपने बाजार से खरीदकर खाए होंगे। व्रत के दिनों में इसे अक्सर लोग खाते हैं। लेकिन, आज हम इसकी कुछ अतिरिक्त रेसिपी भी बताएंगे जिसे आप इन दिनों ट्राई कर सकते हैं। 

व्रत में ट्राई करें राजगिरा रेसिपी-Rajgira recipes for fasting in navratri 2023

1. राजगिरा पराठा

राजगिरा पराठा आप व्रत के दौरान आराम से बनाकर खा सकती हैं। ये बहुत टेस्टी होता है। आपको राजगिरा को पीस लेना और फिर इसमें हरी मिर्च और धनिया काटकर मिला लें। ऊपर से अजवाइन और बाकी मसाले मिला लें। फिर गर्म पानी से गूंथ लें। अब इससे पराठा बनाएं और फिर आराम से बैठकर खाएं। इसके अलावा आप राजगिरा के आटे की रोटी भी बनाकर खा सकते हैं। 

अपनाएं ये स्मार्ट तरीका, आसानी से हो जाएंगे अर्धकुवारी के दर्शन; नहीं करना पड़ेगा 15 से 30 घंटे का इंतजार

2. राजगिरा हलवा

राजगिरा हलवा बहुत टेस्टी होता है। इसे बनाने के लिए आपको राजगिरा को घी में भून लेना है। फिर इसमें गुड़ डालें और अच्छे से पिघलने तक पकाएं। उसके बाद दूध डाल दें और ड्राई फ्रूट। फिर सबको अच्छी तरह से पकाकर हलवा बनाएं और इसका मजा लें। इसके अलावा आप इसी तरह आप इसका खीर बनाकर भी खा सकते हैं।

Rajgira paratha

Image Source : SOCIAL
Rajgira paratha

Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिन खाएं ये 9 चीजें, व्रत के साथ बना रहेगा मुंह का स्वाद

3. राजगिरा आलू पकोड़ा

राजगिरा आलू पकोड़ा बनाना बहुत आसान है। बस आपको आलू को मैश करना है इसमें थोड़ा सा मसाला, धनिया पत्ता और हरी मिर्च को बारीक काटकर मिलाना है।  फिर इसे गोल बनाएं और राजगिरा के छोटे-छोटे दानों को इसपर चिपका दें। फिर इसे तल लें। अब इसे खाएं। तो, इस बार नवरात्रि के व्रत में आप इन तीन चीजों को बनाकर खा सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement