Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बिना कड़ाही चढ़ाए झटझट बनाएं आलू की ये 3 डिश, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

बिना कड़ाही चढ़ाए झटझट बनाएं आलू की ये 3 डिश, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

Simple potato recipes: आलू से बनने वाली इन चीजों को लिए आपको कड़ाही चढ़ाने की जरुरत नहीं है। क्यों और कैसे, जानते हैं

Written By: Pallavi Kumari
Published : Jun 19, 2023 12:23 IST, Updated : Jun 19, 2023 12:23 IST
potato_recipe
Image Source : SOCIAL potato_recipe

Simple potato recipes: आलू से बनने वाली ये चीजें काफी टेस्टी हैं। लेकिन, खास बात ये है कि इन्हें बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके अलावा इन रेसिपी के लिए आपको ज्यादा सब्जियों और मसालों की भी जरुरत नहीं है। बस आपको कड़ाही चढ़ाकर झटझट इन रेसिपी को तैयार करना है। तो, आलू उबाल लें और फिर इन रेसिपी का इस्तेमाल करें।

बिना कड़ाही चढ़ाए झटझट बनाएं आलू की ये 3 डिश-Simple potato recipes 

1. आलू रायता-Aloo raita

आलू से बनने वाले इस रायते को बनाने के लिए आपको करना ये है कि उबले आलू लें और इसे मैश कर लें। फिर दही में प्याज, मिर्च और धनिया पत्ता काटकर मिलाएं और इसमें आलू मैश करके मिला लें। अब इस रायते का सेवन करें। ये रायता आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। 

बार-बार परेशान करने वाले डैंड्रफ की होगी छुट्टी! आजमाएं Jawed Habib का बताया ये उपाय

2. आलू का चोखा-Aloo chokha

बिना कड़ाही चढ़ाए आप आलू का चोखा आराम से बना सकते हैं। आपको करना ये है कि उबले आलू को मैश कर लें और फिर इसमें धनिया पत्ता मिला लें। ऊपर से हरा प्याज और मिर्च को बारीक-बारीक काटकर मिला लें। थोड़ा सा सरसों तेल, काला नमक और नमक मिलाएं। फिर इसका सेवन करें। 

potato_recipes_in_hindi

Image Source : SOCIAL
potato_recipes_in_hindi

सब्जी और सलाद को तो आपने खूब सजाया हरी धनिया से, अब जान भी लें इसे खाने के फायदे

3. चीज पोटैटो बोल्स-Potato balls

चीज पोटैटो बोल्स बनाने के लिए, आलू को मैश कर लें और फिर इसमें मक्खन मिला लें। अब इसके ऊपर से लाल मिर्च और काली मिर्च को कूटकर मिला लें। थोड़ा सा काला नमक और नमक मिला लें। फिर इसके बोल्स तैयार करें और ओवन में इसे कुछ देर पकाएं। इसके बाद इसका सेवन करें। तो, आप घर बैठे आलू से बनने वाली इन रेसिपी को ट्राई करें। ये बनाने में तो आसान हैं ही बल्कि, इसमें तेल की मात्रा भी कम है जिस वजह से ये सबकी सेहत के लिए अच्छा है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement