Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. 3 से 5 दिन सिर्फ आलू खाकर तेजी से घटाया जा सकता है वजन, जानें क्या है ये Potato diet plan?

3 से 5 दिन सिर्फ आलू खाकर तेजी से घटाया जा सकता है वजन, जानें क्या है ये Potato diet plan?

वेट लॉस के लिए डाइट प्लान: वजन घटाने के लिए दुनियाभर में कई प्रकार के डाइट प्लान चल रहे हैं। ऐसे में आलू खा कर वजन घटाने वाला ये अनोखा डाइट प्लान है।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Dec 11, 2022 17:03 IST, Updated : Dec 11, 2022 17:04 IST
potato_weight_loss_diet_plan
Image Source : FREEPIK potato_weight_loss_diet_plan

वजन घटाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। महंगे डाइट और भारी भरकम एक्सरसाइज करते हैं। लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि आलू (potato for weight loss) खा कर भी वजन कम किया जा सकता है। दरअसल, वजन घटाने के लिए एक नया डाइट प्लान है जिसका नाम है पोटैटो डाइट प्लान (Potato diet plan)। दरअसल, ये पोटैटो डाइट प्लान काफी कारगर तरीके से काम करती है और कुछ ही दिनों के अंदर आपका वजन कम कर सकती है। कैसे, जानते हैं।

वेट लॉस के लिए पोटैटो डाइट प्लान-Potato diet plan for weight loss in hindi

वेट लॉस के लिए पोटैटो डाइट प्लान काफी सोच समझकर तैयार किया गया है। दरअसल, आलू हाई कैलोरी, फाइबर, विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है जो कि प्रति सप्ताह लगभग कई पाउंड वजन कम कर सकता है।  दरअसल, ये एक तरीका है जिससे मेटाबोलिज्म को तेज किया जाता है और तेजी से वजन घटाया जाता है। 

भारत के इन 2 राज्यों में मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट CH.1.1, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Potato diet plan कैसे फॉलो करें?

- तीन से पांच दिनों तक सादा, पका हुआ आलू ही खाएं।

- एक सामान्य नियम के रूप में, हर दिन 0.9-2.3 किलोग्राम आलू खाएं।
-मसालों और टॉपिंग जैसे केचप, मक्खन, क्रीम और पनीर सहित कोई अन्य खाद्य पदार्थ न खाएं।
-नमक लेने का मन हो तो थोड़ा सा लें पर ज्यादा लेने से बचें।
- जब आप प्यासे हों, तो केवल पानी, सादी चाय या ब्लैक कॉफी पिएं।
बता दें कि इस प्लान के तहत भारी व्यायाम की सिफारिश नहीं की जाती है। इसके बजाय, हल्के व्यायाम और चलने पर टिके रहें। 

योगा टिप्स: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में बढ़ रहा गुस्सा और स्ट्रेस, स्वामी रामदेव से जानिए कंट्रोल करने के उपाय

कैसे काम करता है ये वेट लॉस डाइट प्लान?

दरअसल, वेट लॉस के लिए ये डाइट प्लान मेटाबोलिक रेट बढ़ाने के ऊपर काम करता है। इससे आपके पेट को कार्ब्स और कैलोरी मिलता है जिससे मेटाबोलिक रेट बढ़ जाता है। इससे पाचन तंत्र तेजी से काम करता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये एक्सरसाइज करने की भी शक्ति बढ़ाता है और वेट लॉस में मदद करता है।

इसके अलावा हाई कैलोरी वाला आलू आपके शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ाने और इसे बैलेंस रखने में भी मददगार है। दरअसल, जब शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है तो मेटाबोलिक रेट स्लो पड़ने लगता है, इससे पाचन क्रिया धीमे-धीमे काम करता है और वेट लॉस में मुश्किल आती है।  

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement