Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. पानी से भरपूर परवल गर्मियों के लिए है बेस्ट सब्जी, देखकर मुंह बनाने वाले जानें इसके खास फायदे

पानी से भरपूर परवल गर्मियों के लिए है बेस्ट सब्जी, देखकर मुंह बनाने वाले जानें इसके खास फायदे

परवल खाने के फायदे: गर्मियों में आपको परवल मिल जाएंगे। ये एक ऐसी सब्जी है जिसका सेवन पेट समेत शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Apr 19, 2023 10:18 IST, Updated : Apr 19, 2023 10:18 IST
parwal_benefits
Image Source : FREEPIK parwal_benefits

परवल खाने के फायदे: परवल खाना बहुत से लोगो को पसंद नहीं होता। लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि ये सब्जी इतने विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर है, जिसका सेवन सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, परवल एक कम कैलोरी वाली सब्जी है जो विटामिन सी, ए, पोटैशियम, कॉपर और फाइबर से भरपूर है। ये तमाम न्यूट्रीएंट्स शरीर के लिए अलग-अलग प्रकार से काम करते हैं। साथ ही इनके फायदे अनके हैं। क्यों और कैसे, जानते हैं इसे बारे में विस्तार से। 

परवल के फायदे- Parwal benefits for health in hindi

1. पेट के लिए फायदेमंद है परवल

फाइबर से भरपूर परवल, आपके पाचन और मल त्याग को बेहतर बनाने में मदद करती है। लेकिन, इसे खाने का खास फायदा ये है कि पेट इसे आराम से पचाकर डाइजेस्टिव एंजाइम्स का प्रोडक्शन करती है, जो कि हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करती है। साथ ही ये पेट के पीएच बैलेंस करने और बाइल जूस प्रोडक्शन को बेहतर बनाने में मददगार है।

9 राज्यों में Heatwave Alert! घर से बाहर निकलने से पहले कर लें ये तैयारी

2. ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में कारगर

परवल खाना ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। इसके एंटीक्सीडेंट मस्तिष्क में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं और कोशिका क्षति को रोकते हैं। इससे ब्रेन ही नहीं शरीर के तमाम अंगर भी हेल्दी रहते हैं। जैसे स्किन और न्यूरल सेल्स आदि। 

benefits_of_parwal

Image Source : FREEPIK
benefits_of_parwal

3. विटामिन सी से भरपूर है परवल

 विटामिन सी से भरपूर परवल, आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है। ये आपकी कोशिकाओं को हेल्दी रखने और इसके काम काज को बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा परवल का सेवन करना, आपके शरीर में रिएक्शन टाइम को कम करने और टी सेल्स को स्वस्थ रखने में मददगार है। इससे आप मौसमी इंफेक्शन से बचे रह सकते हैं।

डाइटिंग के बाद भी नहीं हो रहा वज़न कम? तुरंत बनाएं इन फलों से दूरी फिर देखें कैसे घटती है कमर की चर्बी

तो, इन तमाम कारणों से आपको परवल का सेवन करना चाहिए। आप इसे सब्जी, भाजी, जूस और सूप में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसका चोखा बना कर भी खा सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement