Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. पीएम मोदी ने फिटनेस के लिए दिया ज़बरदस्त सुझाव, डाइट में शामिल करें मिलेट्स, नाश्ते में मूंग और रागी से बनाएं हेल्दी चीला, जानें रेसिपी

पीएम मोदी ने फिटनेस के लिए दिया ज़बरदस्त सुझाव, डाइट में शामिल करें मिलेट्स, नाश्ते में मूंग और रागी से बनाएं हेल्दी चीला, जानें रेसिपी

अगर आपको भी हेल्दी ब्रेकफास्ट करना पसंद है तो सुबह के समय पीएम मोदी का यह पसंदीदा डोसा रेसिपी ज़रूर बनाएं?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Updated on: August 21, 2024 16:21 IST
Moong and Ragi Dosa Recipe- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Moong and Ragi Dosa Recipe

सुबह के समय हेल्दी ब्रेकफास्ट करने से सिर्फ आपका शरीर ही स्वस्थ नहीं रहता है बल्कि आप मोटापे की चपेट में भी नहीं आएंगे। जैसे हमारे देश की पीएम नरेंद्र मोदी इस उम्र में भी इतने फिट हैं उसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी बेहतरीन डाइट है। अगर आप भी फिट रहना चाहते हैं तो अपनी डाइट में इस रेसिपी को ज़रूर शामिल करें। हम जिस रेसिपी की बात कर रहे हैं वो है मूंग और रागी की बेहतरीन डोसा रेसिपी। तो, चलिए जानते हैं यह रेसिपी कैसे बनाएं? 

मूंग और रागी की डोसा बनाने के लिए सामग्री:

मूंग की दाल- भिगोई हुई, रागी का आटा - भिगोया हुआ, चावल का आटा, नमक स्वादानुसार, खमीर आवश्यकतानुसार, डोसा के लिए तेल या मक्खन,

मूंग और रागी की डोसा बनाने की विधि:

  • पहला स्टेप: सबसे पहले रात को मूंग की दाल और रागी को अलग-अलग भिगो दें। सुबह के समय भिगोई हुई मूंग की दाल और रागी को अलग अलग पीस लें और बारीक मिश्रण बनाएं। 

  • दुसरा स्टेप: अब इन दोनों मिश्रणों को आपस में मिलाएं और चावल का आटा, नमक, और खमीर डालें। इन सभी सामग्रियों को आप में अच्छी तरह मिलाएं और पानी डालें ताकि डोसा का मिश्रण तैयार हो। इस बैटर को गरम स्थान पर आधे घंटे रखें ताकि यह खमीर हो जाए। खमीर होने के बाद, मिश्रण को फिर से मिलाएं और डोसा बनाने के लिए तैयार करें।

  • तीसरा स्टेप: एक नॉन-स्टिक पैन में तेल या मक्खन गरम करें। डोसा के मिश्रण को पैन में डालें और गोलाई में फैलाएं। डोसा को सुनहरा होने तक भूनें और फिर पलट दें। दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक भूनें। मूंग और रागी की डोसा को गरमागरम परोसें और अपने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लें!

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement