Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Mocktail Recipe at Home: घर पर ऐसे बनाएं पिंक ब्यूटी मॉकटेल, आएगा रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट

Mocktail Recipe at Home: घर पर ऐसे बनाएं पिंक ब्यूटी मॉकटेल, आएगा रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट

पिंक मॉकटेल बनाने के लिए अनार, संतरा और नींबू के रस की जरूरत होगी, या न केवल टेस्टी होता है बल्कि हेल्थ के लिए भी अच्छा रहता है।

Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Nov 08, 2022 12:59 IST, Updated : Nov 08, 2022 12:59 IST
Mocktail Recipe at Home:
Image Source : PIXABAY Mocktail Recipe at Home:

3 साल पहले कोरोना आया और इसने लोगों की पूरी लाइफ बदलकर रख दी, एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की महिलाओं में लॉकडाउन के दौरान शराब पीने की लत में 37 फीसदी इजाफा हुआ है। लोगों में स्ट्रेस और नींद न आने की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में शराब की लत छोड़कर आप हेल्दी मॉकटेल भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं। ये बहुत इजी है और आप इस तरीके से बनाएंगे तो घर पर ही आपको बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट मिलेगा।

Pizza Recipe: बच्चों को नहीं भाती है रोटी तो झटपट बनाएं रोटी पिज्जा, रेसिपी है बेहद आसान

सामग्री 1 गिलास मॉकटेल बनाने के लिए

सोडा- आधा कप

कुटी हुई बर्फ- आधा कप
अनार का रस- आधा कप
नींबू का रस- 1 चम्मच
चीनी- डेढ़ चम्मच

सजावट के लिए सामग्री

स्ट्रॉ
पेपर की छतरी
अनार के दाने
नींबू या संतरे की स्लाइस

रेसिपी

गिलास में सबसे पहले कुटी हुई बर्फ डालिए, इसमें अब चीनी डालिए उसके बाद आधा कप सोडा डालिए, इसमें अब अनार का रस और नींबू का रस मिलाइए। अब इसमें ऊपर से कुछ अनार दाने डालिए, गिलास में ऊपर नींबू या संतरे की स्लाइस लगाइए, स्ट्रॉ डालिए और पेपर की छतरी से सजाकर सर्व करिए।

सरसों तेल असली है या मिलावटी? इन तरीकों से चुटकियों में हो जाएगी पहचान

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail