Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. मकर संक्रांति पर ऐसे बनाएं सॉफ्ट और स्वादिष्ट चने के दाल की पूरी, जानें बनाने की आसान विधि

मकर संक्रांति पर ऐसे बनाएं सॉफ्ट और स्वादिष्ट चने के दाल की पूरी, जानें बनाने की आसान विधि

​वैसे तो मकर संक्रांति पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इस दिन लोग कई तरह के पूरी भी बनाते हैं अगर आप भी कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो चने के दाल की पूरी बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसकी रेसिपी

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 11, 2024 16:12 IST, Updated : Jan 11, 2024 16:13 IST
chana dal puri on Makar Sankranti,
Image Source : SOCIAL chana dal puri on Makar Sankranti,

मकर संक्रांति का पर्व आने ही वाला है। ऐसे में लोग अभी से अपने घरों में कई तरह के लड्डू , चिक्की और पकवान बना रहे हैं। मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाई जाती है और भवन को भोग लगाने के लिए पूरी और खीर बनाई जाती है। अगर आप इस बार कुछ अलग तरह की पूरी बनाना चाहते हैं तो चने की दाल की मसाला पूरी बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ये पूरी कैसे बनाई जाती है।

चना पूरी बनाना के लिए सामग्री

  • आधा कप भिगोया हुआ चने का दाल 
  • डेढ़ कप गेहूं का आटा 
  • अदरक 
  • 4-5 लहसुन की कलियां 
  • आहे चम्मच काली मिर्च पाउडर 
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 चम्मच जीरा 
  • नमक स्वाद अनुसार 
  • हल्दी पाउडर 
  • धनिया पाउडर 
  • गरम मसाला 
  • अजवाइन 
  • सुखी कसूरी मेथी 
  • धनिया पत्ती 
  • तेल
  • हींग 

चना पूरी बनाने की विधि

चना पूरी बनाने के लिए सबसे पहले रात में आधा कप चने के दाल को भिगोकर रख दें। सुबह के समय पानी में से दाल को निकाले और उसे ग्राइंडर जार में डालें। अब इस जार में 4-5 लहसुन की कलियां, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच जीरा और आधा ग्लास पानी डालें और इन्हें ग्राइंडर में बारीकी से पीस लें।  हमने चने की दाल का जो मिश्रण तैयार किया है इसमें ज़रा सा हल्दी पाउडर, 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला  और 1 चम्मच अजवाइन, नमक स्वाद अनुसार और कसूरी मेथी और धनिया पत्ती को मिश्रण में अच्छी तरह मिलाएंगे। अब एक बड़े भगोने में डेढ़ कप गेहूं का आटा लें और उसमे दाल का पेस्ट डालें। अब इस पेस्ट को आटे में अच्छी तरह मिलाएं और उसी से आटे को गूंथें। जब आटा  गूंथकर हो जाए तो उस पर ऊपर से घी लगाएं।

घर पर आ रहे हैं मेहमान तो पनीर की जगह बनाएं मिक्स वेज, खाते ही होगी वाहवाही, जानें रेसिपी

अब गैस को ऑन कर उसपर कड़ाही रखें और उसमें तेल डालें। अब आटे की छोटी लोई लेकर उसकी गोल गोल छोटी छोटी पूरियां बनाएं। जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें ये पूरियां डालें। अब इन पूरियों को ब्राउन होने तकरखें और फिर इन्हें छान लें। आपकी गरमा गरम चने की दाल की पूरियां तैयार हैं। अब आप इन्हें दही के साथ खा सकते हैं। 

पायसम के बिना अधूरा है Pongal का त्योहार, मूंग दाल और साबूदाना से ऐसे बनाएं ये साउथ इंडियन डिश, जानें रेसिपी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement