Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सत्तू की इस मठरी के आगे फेल है चाट-पकौड़ी का स्वाद! एक बार बनाएं, महीनेभर खाएं

सत्तू की इस मठरी के आगे फेल है चाट-पकौड़ी का स्वाद! एक बार बनाएं, महीनेभर खाएं

Sattu ki mathri recipe: सत्तू की मठरी को अगर आप बनाकर डिब्बे में बंद करके रख लें तो ये लंबे समय तक चाय के साथ चलती रहेगी। बस इन बनाते समय इन बातों का खास ख्याल रखें।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published on: February 02, 2024 12:47 IST
 sattu ki mathri- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL sattu ki mathri

Sattu ki mathri recipe: सत्तू की मठरी को आप बना लें तो लंबे समय तक इसे खा सकते हैं। दरअसल, ये इतनी टेस्टी मठरी होती है कि आप हर बार चाय के साथ इसी ही खाएंगे और इसका स्वाद फूल नहीं पाएंगे। इसके अलावा अगर आपके घर कोई आ जाए तो भी आप इसे चाय और नाश्ते में शामिल कर सकते हैं। बस आपको सत्तू की मठरी बनाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसमें कुछ ऐसी चीज न डालें जो कि इसे जल्दी खराब कर दे। तो, आइए जानते हैं सत्तू की मठरी बनाने का आसान तरीका और फिर जानेंगे स्टोर कैसे करें।

सत्तू की मठरी कैसे बनाएं? 

सत्तू की मठरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको सत्तू को तैयार करना होगा और इसके बाद मठरी के लिए आप मैदा तैयार कर सकते हैं। तो,

-सत्तू का मसाला तैयार करने के लिए लहसुन और अदरक को कूट लें।
-फिर सरसों तेल में हरी मिर्च, लहसुन और अदरक को पकाकर रख लें।
-इसके बाद आपको करना ये है कि सत्तू लें और इसमें हरी मिर्च, लहसुन और अदरक वाला सरसों तेल मिला लें।
-अब इसमें काली मिर्च कूटकर मिला लें।
-ऊपर से अजवाइन, काला नमक, नमक और अचार का मसाला डालें।
-अब अच्छी से हाथों की मदद से इसे मिलाकर रख लें।
-बस ध्यान दें कि इसमें प्याज और नींबू न मिलाएं।

long lasting snacks

Image Source : SOCIAL
long lasting snacks

Healthy breakfast: अगर शरीर में है प्रोटीन की कमी तो, नाश्ते में ऐसे करें चिया सीड्स का इस्तेमाल

मठरी का आटा ऐसे करें तैयार

अब मैदा लें और इसमें थोड़ा सा तेल, नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं। थोड़ा सा कसूरी मेथी मिलाएं और फिर मैदे को अच्छी तरह से मिलाएं। मिलाते-मिलाते  इसमें पानी डालकर गूंद लें और इसके आटा तैयार करें।

हलवाई जैसा नर्म और स्वादिष्ट मालपुआ बनाने के लिए आज़माएं ये ट्रिक, मिनटों में बनकर होगा तैयार: जानें रेसिपी

अब इस आटे की छोटी-छोटी लोई बनाएं और जैसे कचौड़ियों को आप भरते हैं वैसे इसे भरकर रख लें। बस इसकी साइज छोटी-छोटी हो। इसके बाद इसे गर्म तेल में तल लें। तलने के बाद इसे बेकिंग पेपर में थोड़ी रखें। जब ये हल्का सा ठंडा हो जाए तो इसे एयर टाइट कंटेनर में बंद करके रख लें। तो, इस तरह तैयार हो गई आपकी सत्तू की मठरी। आप इसे गर्म-गर्म भी खा सकते हैं और बाद में भी चाय के साथ इसे ले सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement