Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. क्या आपने खाए हैं पानी के पकोड़े? झटपट मिनटों में बनाएं मूंग दाल के पानी वाले पकोड़े, जानें रेसिपी

क्या आपने खाए हैं पानी के पकोड़े? झटपट मिनटों में बनाएं मूंग दाल के पानी वाले पकोड़े, जानें रेसिपी

​मूंग दाल के पकोड़े तो अपने खूब खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी पानीवाले मूंग दाल के पकोड़े खाए हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इस स्नैक्स को कैसे बनाया जाता है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Mar 28, 2024 19:20 IST, Updated : Apr 01, 2024 15:59 IST
 Moong Dal Water Pakoras
Image Source : SOCIAL Moong Dal Water Pakoras

नाश्ते में भजिया और पकोड़ो का सेवन बेहद सामान्य है लेकिन क्या आपने मूंग दाल के पानी वाले पकोड़े खाये हैं? अब आप सोच रहे होंगे मूंग दाल के पकोड़े तो ठीक है लेकिन ये पानीवाले मूंग दाल के पकोड़े क्या बला है तो चलिए आज हम आपको इस स्वादिष्ट स्नैक्स की रेसिपी बताते हैं। इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि अगर आप एक बार इसे खाएंगे तो गोलगप्पे का स्वाद भूल जाएंगे। चलिए जानते हैं ये रेसिपी कैसे बनाएं?

मूंग दाल पकोड़ा के लिए सामग्री

मूंग दाल 1 कप, अदरक, हरी मिर्च, नमक, हल्दी पाउडर, जीरा 1 Tsp, बेसन- 1 Tbsp, मीठा सोडा 2 Pinch

चटपटा पानी के लिए सामग्री

अदरक, हरी मिर्च, धनिए के पत्ते, नींबू का रस, पुदीना की पत्तियां, इमली और गुड़ का पानी,  हींग, काला नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, पानी- 2।5 Litre, बूंदी, मीठी चटनी, प्याज

मूंग दाल पकोड़ा बनाने की विधि

मूंग दाल को रात ही भिगो दें। सुबह के समय ग्राइंडर जार में मूंग दाल के साथ अदरक, हरी मिर्च, नमक, हल्दी पाउडर, हिंदी, नमक स्वाद अनुसार मिलाएं। अब इन्हे एकदम बारीक पीस लें इस पेस्ट में 1 या 2 चम्मच पानी मिलाएं ताकि पेस्ट स्मूथ बने। अब इस पेस्ट को एक थाली में निकालें और उसमें जीरा, बेसन- 1 Tbsp, आधा चम्मच मीठा सोडा और हींग मिलाएं। अब गैस ऑन कर मीडियम आंच पर उन्हें छोटे और गोल-गोल आकार में बनाकर तल लें। अब सभी पकोड़ो को एक थाली में निकाल लें।

अब हम अगला स्टेप मसाला पानी बनाएंगे। मसाला पानी बनाने के लिए मिक्सर जार में अदरक, हरी मिर्च, धनिए के पत्ते, नींबू का रस, पुदीना की पत्तियां, इमली और गुड़ का पानी,  हींग, काला नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर को एक साथ डालकर इस चटनी को पीस लें। अब 2 लीटर पानी लें और उसमे यह चटनी क मिश्रण मिलायें। इस पानी में इन मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। इस पानी में 1 करछी मीठी चटनी भी डालेंगे। उसके बाद मसाला पानी में बूंदी, धनिया की पत्तियां डालेंगे। आखिरी स्टेप में एक बाउल में ये मसाला पानी डालें और उसमे जो आपने पकोड़े बनाए हैं उसमें डीप कर दें। आपका पानी पकोड़ा तैयार है, इस चटाकेदार पकोड़ा का लुत्फ़ उठाएं। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement