Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Kitchen Hacks:10 मिनट में ऐसे बनाएं चिली पनीर, हर कोई जमकर करेगा तारीफ

Kitchen Hacks:10 मिनट में ऐसे बनाएं चिली पनीर, हर कोई जमकर करेगा तारीफ

आप होटल में जाकर चिली पनीर ज़रूर ऑडर करते होंगे।चिली पनीर को आप नूडल्स, फ्राइड राइस या रोटी और पराठे के साथ खा सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है।

Written By: Poonam Shukla
Published on: August 22, 2022 13:24 IST
freepik- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Kitchen Hacks

Kitchen Hacks: चिली पनीर तो आपको पसंद ही होगा। अक्सर आप होटल में जाकर चिली पनीर ज़रूर ऑडर करते होंगे। चालिए आज हम आपको होटल जैसे चिली पनीर घर में बनाना बताएंगे। इस रेसिपी की मदद से आप फटाफट सिर्फ 10 मिनट में चिली पनीर बनकर तैयार कर सकते हैं। चिली पनीर को आप नूडल्स, फ्राइड राइस या रोटी और पराठे के साथ खा सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। बच्चों से लेकर बड़ो तक को चिली पनीर पसंद होता है। चिली पनीर स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है।

सामग्री

करीब 300 ग्राम पनीर, 2 मीडियम शिमला मिर्च, 1 बड़ा प्याज, हरी मिर्च और 2 बारी कटी स्प्रिंग अनियन यानि हरी प्याज, 1 टमाचर, 3-4 कली लहसुन और बहुत थोड़ी अदरक।

Hara Bhara Kabab: घर पर कैसे बनाएं सॉफ्ट हरा भरा कबाब, जानिए ये मज़ेदार रेसिपी

चिली पनीर की आसान रेसिपी

  1. सबसे पहले शिमला मिर्च, प्याज और पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें और हरी प्याज को बारी काट लें। 
  2. एक पैन में 2 चम्मच तेल डालकर पहले प्याज, शिमला मिर्च और हरी प्याज को हल्का फ्राई कर ले।
  3. पैन में 1 चम्मच तेल और डालकर पनीर को भी हल्का फ्राई कर लें।
  4. अब कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर इसमें बारीक कटा लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाल दें। अब इसमें टमाटर डाल दें।
  5. अब 1 छोटा पैकेट चिली पनीर का मसाला लें और उसे 2 कप पानी में मिलाकर घोल बना लें। इस घोल को कड़ाही में डाल दें और चलाते रहें। 
  6. अब इसमें प्याज, शिमला मिर्च, हरी प्याज और पनीर मिक्स कर दें।
  7. थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं। नमक अपने स्वाद अनुसार डाल दें।  
  8.  तैयार है एकदम मार्केट जैसा टेस्टी चिली पनीर।
  9. आप इसे फ्राईड राइस, नूडल्स या फिर रोटी और पराठे के साथ खा सकते हैं।

Kitchen Hacks: रोज़ाना के खाने का बढ़ाना चाहते हैं स्वाद, तो आज ही पकाएं ये खट्टी-मीठी दाल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement