Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Katori Chaat: बारिश में कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर में बनाएं ये स्ट्रीट स्टाइल चाट

Katori Chaat: बारिश में कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर में बनाएं ये स्ट्रीट स्टाइल चाट

Katori Chaat: त्योहार के इस महीने में घर के लोग छुट्टी वाले दिन तरह-तरह के खाने की फरमाइश करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कटोरी चाट की आसान रेसिपी जिसे खाकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Oct 08, 2022 11:54 IST, Updated : Oct 08, 2022 11:54 IST
katori chaat recipe
Image Source : INSTAGRAM/MASTERCHEFPANKAJBHADOURIA स्ट्रीट स्टाइल चाट रेसिपी

Highlights

  • कटोरी चाट घर में आसानी से बनाई जा सकती है
  • बारिश के मौसम में चाट खाना सभी को पसंद होता है
  • कटोरी चाट में आप अपनी पसंदीदा चटनी डाल सकते हैं

Katori Chaat Recipe In Hindi: अक्टूबर का महीना चल रहा है लेकिन बारिश का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। इस मौसम में स्ट्रीट फूड खाने का भी बहुत दिल करता है लेकिन हम अगर हर दिन बाहर का तला-भुना खाना खाएंगे तो इसका सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। स्ट्रीट फूड में सबसे ज्यादा लोगों को चाट पसंद होती है लेकिन बाहर जाकर चाट खाना बारिश के मौसम में मुमकिन नहीं हो पाता और बाहर इसे बार-बार उसी तेल में बनाया जाता है जो कि पहले से इस्तेमाल हो रहा होता है। ऐसे तेल में बना खाना सेहत के लिए जहर के समान होता है। ऐसे में आपके लिए हम लाए हैं कटोरी चाट की रेसिपी, जिसे आप घर में अपने पसंदीदा तेल में बना सकती हैं जो कि स्वाद में तो जबरदस्त होगी ही साथ ही साथ हेल्दी भी होगी।

यह भी पढ़ें: Pizza Recipe: बच्चों को नहीं भाती है रोटी तो झटपट बनाएं रोटी पिज्जा, रेसिपी है बेहद आसान

कटोरी चाट बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप मैदा
  • 2 बड़े चम्मच मक्के का आटा
  • 1/4 बड़ा चम्मच अजवायन
  • 2 बड़े चम्मच घी मोयन के लिए
  • 1/2 छोटा चम्मच नमक
  • तेल तलने के लिए

चटनी के लिए सामग्री

  • 1 कप हरा धनिया
  • 3-4 हरी मिर्च
  • 2 टेबल स्पून मूंगफली
  • कद्दूकस किया हुआ अदरक
  • 2  चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच दही

मीठा दही बनाने की सामग्री

  • 1 कप दही
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • 1 छोटा चम्मच नमक

चाट के लिए सामग्री

  • 1 कप उबले चना
  • 2 उबले आलू
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1/2  टमाटर कटा हुआ
  •  धनिया पत्ती
  • 1/2 कप सेव
  • 2 कप इमली की चटनी
  • 1/2 कप अनार
  • काला नमक स्वादानुसार
  • चाट मसाला स्वादानुसार

बनाने की विधि

कटोरी चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी सी परात में मैदा लें और इसमें देसी घी, नमक, अजवाइन डालकर अच्छी तरह मल लें। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे पानी मिलाकर सख्त आटा गूंथ लें। आटे को 15 मिनट के लिए मलमल के कपड़े से ढ़क कर रख दें। इस बीच आप गैस पर कड़ाही रख कर उसमें तलने के लिए तेल डाल दें। 15 मिनट के बाद एक बार फिर आटे को हलका गूथें और फिर इसकी छोटी-छोटी लोई काट लें. अब इन्हें पतला बेलकर एक कुकी कटर या कटोरी की सहायता से गोल काट लें. इसमें अब एक कांटा चम्मच से छेद कर लें. इस छोटी पूड़ी को स्टील के गिलास या कटोरी के निचले भाग की तरफ अच्छे से चिपका दें और इसे तेल की कड़ाही में हल्का गोल्डन रंग आने तक तलें. अब कटोरी या गिलास को धीरे से निकाल लें, चाट की बेस कटोरी आपकी तैयार है।

Food Tips: पोहा है काफी फायदेमंद, आयरन-फाइबर जैसे पोषक तत्वों के साथ मिलेंगे कई फायदे

इस कटोरी में सबसे पहले आप छोटे कटे उबले हुए आलू के टुकड़े डालें इसके बाद इस पर उबले चने और फिर मीठी दही डालें। ऊपर से हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी, कटे हुए प्याज, टमाटर, अनार के दाने, सेव, चाट मसाला डालकर सर्व करें। आपकी कटोरी चाट तैयार है। इसे खाने के बाद घर वाले आपकी तारीफ जरूर करेंगे।

Karwa Chauth 2022: पहली बार कर रही हैं करवाचौथ तो घर में ऐसे सजाएं अपनी थाली

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail