क्या आप भी ब्रेकफास्ट में बनाने के लिए कुछ आसान और कम समय में बन जाने वाले ऑप्शन्स ढूंढते रहते हैं? अगर हां, तो इस सैंडविच की रेसिपी आपकी फेवरेट बन सकती है। इस सैंडविच को बनाने में आपको न तो ज्यादा समय बर्बाद करने की जरूरत है और न ही इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा फैंसी सामग्री चाहिए होगी। आइए इस सैंडविच को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानते हैं।
इन चीजों की पड़ोगी जरूरत
नाश्ते में झटपट तरीके से सैंडविच बनाने के लिए आपको पनीर, प्याज, टमाटर, नमक, हरी मिर्च और क्रीम की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरी में पनीर के छोटे-छोटे पीस, स्लाइस में कटा हुआ प्याज और टमाटर, कटी हुई हरी मिर्च, थोड़ी सी क्रीम और स्वाद अनुसार नमक निकालकर, सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।
फॉलो करें ये प्रोसीजर
सबसे पहले आपको ब्रेड की दो स्लाइस लेनी है और फिर दोनों स्लाइस के ऊपर चीज की एक पतली स्लाइस रख देनी है। अब एक ब्रेड पर रखी चीज स्लाइस के ऊपर तैयार किए गए मिक्सचर को अच्छी तरह से फैला लीजिए और फिर इसे दूसरी ब्रेड से कवर कर लीजिए। इसके बाद पैन में थोड़ा सा बटर डालकर गैस ऑन कर लीजिए। अगर आप चाहें तो बटर की जगह घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब सैंडविच को दोनों तरफ से सेंक लीजिए। आपको सैंडविच को तब तक सेंकना है, जब तक वो क्रिस्पी न हो जाए।
सर्व करने के लिए तैयार सैंडविच
अब आप इस गर्मागर्म सैंडविच को किसी भी चटनी या फिर सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं। यकीन मानिए इस ब्रेकफास्ट रेसिपी को बनाने में आपको महज 10 से 15 मिनट लगेंगे। इस सैंडविच का टेस्ट, बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को काफी ज्यादा पसंद आएगा। अब आपको जब कभी भी लगे कि ऑफिस जाने में देरी हो रही है, तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं।