Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. हलवाई भी नहीं बताते घर में गाढ़ा दही जमाने का ये तरीका, ट्रिक जानकर बन जाएं एक्सपर्ट

हलवाई भी नहीं बताते घर में गाढ़ा दही जमाने का ये तरीका, ट्रिक जानकर बन जाएं एक्सपर्ट

दही गर्मी के मौसम में हर घर में इस्तेमाल होता है। कुछ लोगों से घर में बाजार जैसा गाढा दही नहीं जम पाता है ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं दही जमाने की रेसिपी, जिससे गाढा दही जमेगा।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: June 02, 2023 18:11 IST
how to make curd- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK how to make curd

सेहत के लिए दही के अनगिनत फायदे होते हैं और गर्मी के मौसम में दही हर घर में खाया जाता है। दही की तासीर ठंडी होती है, ऐसे में गर्मी के मौसम में इसे खाने से पेट को ठंडक मिलती है और खाना पचाने में भी इससे मदद मिलती है। आजकल बाजार में बड़ी आसानी से डिब्बे वाला दही मिल जाता है लेकिन अक्सर ये स्वाद में खट्टा होता है। वहीं हलवाई के यहां से लाया गया दही, डिब्बेबंद वाले दही से कई गुना स्वादिष्ट और कम खट्टा होता है। हलवाई के यहां से लाया हुआ दही गाढ़ा भी होता है। यहां हम आपको बताने वाले हैं, हलवाई जैसे गाढ़े दही की ट्रिक।

घर में दही जमाने का तरीका (how to make curd)

हलवाई जैसा गाढ़ा दही आप घर में स्टील के बर्तन में जमा सकते हैं लेकिन अगर आपके पास मिट्टी का बर्तन होगा तो इसमें जमा हुआ दही कई दिनों तक खट्टा नहीं होता है। दही गर्मी के मौसम में जल्दी जमता है और फ्रिज से बाहर रखने पर जल्दी ही खट्टा भी हो जाता है।

दही जमाने के लिए सामग्री

फुल क्रीम दूध

जामन के लिए - 2 चम्मच दही

दही बनाने का तरीका

  1. जरूरत के मुताबिक, फुल क्रीम दूध को एक बड़े बर्तन में रखकर अच्छी तरह से उबालें।
  2. दूध को गाढा होने तक गर्म करें, इसके बाद इसे तब तक ठंडा करें जब तक की आप इसमें अपनी अंगुली आसानी से डाल सकें।
  3. जब दूध हल्का गुनगुना हो जाए तो इसमें 2 चम्मच जामन वाला दही डालकर मिलाएं। ध्यान रखें कि दूध से ऊपर आई मलाई उसमें ही मिक्स हो जाए।
  4. गर्मी के मौसम में 7 से 7 घंटे में ही दूध का दही बन जाता है। ऐसे में आप 5 घंटे बाद इसे देखें और अगर दही जम चुका हो तो इसे फ्रिज में रख दें।

यह भी पढ़ें: नाश्ते में खाए जाने वाले इस Seed को नींबू के साथ ऐसे करें इस्तेमाल, तेजी से मोटापा होगा कम 

गर्मी के सीजन के इन फ्रूट्स के आगे फेल है सेब और कीवी, सेहत के साथ चेहरे पर आएगा चांद जैसा निखार

विटामिन डी से भरपूर इस 1 सब्जी का इन चार प्रकारों से करें सेवन, कैल्शियम की कमी से होगा बचाव

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement