Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. पनीर चिंगारी खाते ही मिट जाएगी सारी बोरियत, खाने में आएगा ऐसा आनंद कि रोटियों की गिनती भूल जाएंगे, ये है रेसिपी

पनीर चिंगारी खाते ही मिट जाएगी सारी बोरियत, खाने में आएगा ऐसा आनंद कि रोटियों की गिनती भूल जाएंगे, ये है रेसिपी

Paneer Chingari Recipe: वेजिटेरियन लोगों को अच्छी सब्जी के नाम पर सिर्फ पनीर याद आता है। कई बार पनीर की वही रोज वाली सब्जियां खाकर बोरियत आने लगती है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं पनीर चिंगारी, जानिए क्या है ये रेसिपी?

Written By: Bharti Singh
Published : Aug 27, 2024 11:58 IST, Updated : Aug 27, 2024 12:00 IST
पनीर चिंगारी रेसिपी
Image Source : SOCIAL पनीर चिंगारी रेसिपी

शाकाहारी लोगों के लिए सबसे स्पेशल सब्जी होती है पनीर। जब भी कुछ खास खाने का मन होता है तो घर में पनीर ही बनता है। त्योहार पर मटर पनीर और पूरी खाने को मिलती है। ज्यादातर घरों में पनीर के नाम पर मटर पनीर ही बनता है। कुछ लोग कड़ाही पनीर और शाही पनीर भी बना लेते हैं। लेकिन पनीर की यही 2-3 सब्जियां खा-खाकर बोरियत सी आने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए पनीर के बेहद खास सब्जी की रेसिपी लेकर आए हैं। हम आपको पनीर चिंगारी बनाना बता रहे हैं। ये सब्जी आपके बोरियत भरे खाने में एक नया ट्विस्ट देगी। जानिए कैसे बनाते हैं पनीर चिंगारी?

पनीर चिंगारी बनाने की रेसिपी:

  • स्टेप 1-  पनीर चिंगारी बनाने के लिए आपको करीब 100 ग्राम पनीर लेना है और उसे बारीक तोड़ना है। अब पीनर को मिक्सी जार में डालें और ऊपर से ¾ कप दूध डाल दें। अब इसे मक्सर में पीसकर एक स्मूद चिकना पेस्ट बना लें और साइड में रख दें।

  • स्टेप 2- अब पैन में 2 चम्मच तेल गर्म करें और उसमें जीरा, थोड़ी कसूरी मेथी, मसाले डालकर भून लें। इसी तेल में 1 इंच अदरक कटी, 1 मिर्च कटी, और आधा प्याज डालकर हल्का भून लें। इसमें 2 चम्मच हरा प्याज, 2 चम्मच हरा धनिया डालें कर भून लें।

  • स्टेप 3- गैस की फ्लेम कम कर दें और इसमें थोड़ा जीरा पाउडर, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर, नमक डाल दें। अब इन्हें खुशबू आने तक भूनें। इस मसाले में तैयार पनीर और दूध वाला पेस्ट डालकर मिला लें। जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए और हल्का तेल छोड़ने लगे तो ग्रेवी को अलग रख दें। 

  • स्टेप 4- अब मसालेदार पनीर बनाने के लिए साफ पैन लें उसमें 2 चम्मच तेल डालें और 1 चम्मच मक्खन डालकर गर्म करें। थोड़ी कसूरी मेथी, 1-2 चम्मच तिल डालकर हल्का भून लें।

  • स्टेप 5- इसमें आधा प्याज, 1 कटा शिमला मिर्च और  करीब 100 ग्राम पनीर को क्यूब्स में काटकर 1 मिनट फ्राई कर लें। ऊपर से थोड़ी हल्दी, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर भून लें।

  • स्टेप 5- अब पनीर पर 2 चम्मच हरा धनिया और आधा नींबू का रस डालकर मिला लें। आखिर में तैयार की गई पनीर की ग्रेवी के ऊपर फ्राई किया मसालेदार पनीर, शिमला मिर्च और प्याज डालें। तैयार है स्वादिष्ट पनीर चिंगारी सब्जी। इसे आप रोटी या पराठा के साथ खाएं।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement