Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बेजान हड्डियों में जान फूंक देगा रागी चीला, मिलेगा भरपूर कैल्शियम, नाश्ते में बनाकर जरूर खाएं

बेजान हड्डियों में जान फूंक देगा रागी चीला, मिलेगा भरपूर कैल्शियम, नाश्ते में बनाकर जरूर खाएं

Ragi Chilla Recipe: नाश्ते में हेल्दी और कुछ टेस्टी खाना है तो इसके लिए आप रागी चीला की ये रेसिपी जरूर ट्राई करें। कैल्शियम से भरपूर रागी आपकी बेजान हड्डियों में जान फूंक देगा। बच्चों और बड़ों सभी के लिए रागी चीला एक सुपर हेल्दी नाश्ता है। जानिए रागी चीला की रेसिपी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published on: November 19, 2024 10:12 IST
रागी चीला रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK रागी चीला रेसिपी

नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है। ज्यादातर घरों में बेसन का चीला, सूजी का चीला तो बनता है, लेकिन क्या आपने कभी रागी का चीला बनाकर खाया है। रागी एक तरह का आटा होता है। जिसे फिंगर मिलेट (Finger millet) कहते हैं। रागी बेहद पौष्टिक अनाज में शामिल है जिसमें भरपूर कैल्शियम पाया जाता है। नाश्ते में रागी चीलाकर बनाकर खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। रागी में कैल्शियम के अलावा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, एनर्जी, फाइबर और विटामिन मिनरल पाए जाते हैं। रागी चीला बनाना भी बेहद आसान है। इसके फायदे इतने हैं कि आप इसे अपने नाश्ते में जरूर शामिल करेंगे। जानिए कैसे बनाते हैं रागी का हेल्दी और टेस्टी चीला।

रागी चीला बनाने के लिए सामग्री:

चीला बनाने के लिए करीब 1 कप रागी का आटा लें। इसमें 3/4 कप दही मिलाना है। करीब 3/4 कप बारीक कटी अपनी पसंद की सब्जी, मिक्स करने के लिए गुनगुना पानी और सीजनिंग अपने हिसाब से रख लें।

रागी चीला की रेसिपी:

पहला स्टेप: सबसे पहले रागी के आटे के हल्का छान लें और एक बाउल में डालें। अब इसमें दही डाल दें और दोनों चीजों को मिक्स कर लें। अब सारी पसंदीदा बारीक कटी सब्जी मिला लें। आप चीला में प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, धनिया पत्ता डाल सकते हैं।

दूसरा स्टेप: अब थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी मिलाते हुए चीला के लिए घोल तैयार कर लें। आप इसके लिए बेसन चीला या उत्तपम जैसा घोल बना सकते हैं। गैस पर एक पैन रखें और उस पर अच्छी तरह से ऑयल लगा लें। अब पैन पर थोड़ा रागी चीला का घोल डालें और फैलाएं। 

तीसरा स्टेप: रागी के चीला को मीडियम फ्लेम पर दोनों साइड से अच्छी तरह से पलट- पलटकर सेंक लें। चीला को पहले नीचे से अच्छी तरह सिक जाने दें तभी पलटें। इससे चीला को पलटना आसान होगा। तैयार हो गया रागी चीला। आप इसे हरी आंवला की चटनी, सॉस या किसी दूसरी पसंदीदा चटनी के साथ खाएं।

रागी चीला खाने के फायदे

रागी को कैल्शियम का सबसे बड़ा सोर्स माना जाता है। रागी खाने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए डाइट में रागी जरूर शामिल करें। रागी में मैग्नीशियम, पोटैशियम भी होता है जिससे हार्ट हेल्दी रहता है। फाइबर से भरपूर होने के कारण पेट साफ करता है और कब्ज की समस्या दूर होती है। इससे वजन घटाने में आसानी होती है। रागी ग्लूटेन फ्री अनाज है, जिसे ग्लूटेन से एलर्जी है वो भी रागी आसानी से खा  सकते हैं।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement